AlmoraUttarakhand
Almora: साबास रेनू; सराहनीय कार्य किया, एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र के साथ दिया नगद इनाम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
मेहनत व कर्तव्यनिष्ठा से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने वाली महिला पीआरडी जवान रेनू नेगी का कार्य सराहनीय रहा है। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने रेनू को आज प्रशस्ति पत्र व नगद इनाम देकर सम्मानित किया और उनका मनोबल बढ़ाया। गौरतलब है कि पीआरडी रेनू नेगी वर्तमान में जागेश्वर धाम में ड्यूटी में तैनात हैं। उन्होंने विगत वर्षों से जागेश्वरधाम परिसर एवं बाहरी क्षेत्र में तैनात रहकर अपनी ड्यूटी मेहनत व जिम्मेदारी से की और आने-जाने वाले लोगों के बीच उनका व्यवहार बेहद नम्र रहा है। उन्होंने मंदिर में जुटने वाली भीड़भाड़ को भी बेहद कुशलता से नियंत्रित करने का काम किया है।