हल्द्वानी ब्रेकिंग : अस्पताल आई महिला ने जताया पुलिस का आभार, आंखों से छलक आये खुशी के आंसू, पढ़िये पूरी ख़बर….
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
अस्पताल आई एक महिला का पर्स कहीं गुम हो गया। जब उसे अपना पर्स नही मिला तो वह बहुत परेशान हो गई। इस पर्स में उसका कीमती मोबाइल, रूपये, एटीएम कार्ड आदि तमाम जरूरी सामान था। किस्मत से इस दौरान गश्त कर रही पीरूमदारा पुलिस को यह पर्स मिल गया और उन्होंने महिला को जब यह लौटाया तो महिला की आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे।
दरअसल, पुलिस चौकी पीरुमदारा में नियुक्त एसआई दिलीप कुमार व पुलिस टीम को कस्बा बाजार में गश्त के दौरान एक महिला का पर्स पड़ा मिला। पर्स में एक मोबाइल एंड्राइड कीमत लगभग 15,000 रुपए, 1730 रुपए नकद, एक एटीएम कार्ड व लिखा पासवर्ड पिन आदि महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले। तस्दीक करने पर बरामदा सामान बैलजूड़ी, पीरुमदारा निवासी का होना पाया गया। जिसके आधार पर महिला की खोज की गई। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
महिला द्वारा बताया गया कि वह आज अस्पताल में इलाज कराने व सामान खरीदने के लिए आई थी। रास्ते में उनका पर्स खो गया था। जिसे वह बहुत देर से ढूंढ रही थी। उसे तो उम्मीद ही नही रह गई थी उसका पर्स अब मिलेगा। उसके नसीब से यह पीरूमदारा पुलिस के हाथ लग गया, नही तो कभी वापस नही मिल पाता। इधर जब पर्स व अन्य सामान महिला के सुपुर्द किया गया तो महिला की आंखों में खुशी के आंसू साफ देखे जा सकते थे। पीरुमदारा पुलिस की तत्परता और ईमानारी के प्रत्यक्षदर्शी बने तमाम लोग पुलिस की जमकर प्रशंसा करते हुए उनका आभार जता रहे हैं।
हल्द्वानी : 130 लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार, बाइक सीज
हल्द्वानी : पूर्व मुख्यमंत्री ने दी श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि, रक्तदाताओं का बढ़ाया मनोबल
हल्द्वानी : सीएम तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव – पूर्व मुख्यमंत्री
भीमताल : सीडीओ तिवारी ने किया विकासखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण, जांची हाजरी, दिये यह निर्देश
आपके लिए ख़ास
आधार कार्ड खो गया है, तो घर बैठे ऐसे निकाल सकते हैं डिजिटल कॉपी, जानिए तरीका
नहीं गलेगा-सालों चलेगा नया PVC आधार कार्ड, घर बैठे ऐसे मंगाएं