सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
कुंभ के दौरान हुए कोरोना जांच घोटाले को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने यहां सुभाष चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक रूप में भाजपा कार्यालय के सामने घड़े फोड़े। जिसके माध्यम से यह संदेश दिया कि उत्तराखंड सरकार के पापों का घड़ा अब भर चुका है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि इतने बड़े घोटाले की न्यायिक जांच होनी चाहिए, जिसकी अध्यक्षता किसी सिटिंग जज द्वारा होनी चाहिए। ताकि जांच के नतीजे जल्दी और बिना किसी दबाव के आयें। उन्होंने कहा कि सीएम को पूरे प्रदेश में कोरोना जांच का ऑडिट कराना चाहिए और खुद स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते नैतिक आधार पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।
देहरादून : बुजुर्गों की समस्याओं के लिए हेल्पलाईन शुरू, मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में पार्टी के लोग इस आपदा में भी अवसर ढूंढ रहे हैं। इनका केवल चेहरा बदला है चरित्र नहीं। चाहे नि:शंक सरकार के समय कुंभ का सबसे बड़ा 400 करोड़ का घोटाला हो या अभी कोरोना जांच का घोटाला हो। ये सरकार पूरी तरह घोटालों में डूब चुकी है। वक्ताओं ने कहा कि अब इनके पाप का घड़ा भर चुका है इसलिए आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने आज रानीखेत में भाजपा कार्यालय के सामने उनके भरे पाप के घड़े को फोड़ते हुए यह सांकेतिक प्रदर्शन किया है।
आधार कार्ड खो गया है, तो घर बैठे ऐसे निकाल सकते हैं डिजिटल कॉपी, जानिए तरीका
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने में नाकाम रही भाजपा सरकार ने एक तरफ जनता के सामने झूठे आंकड़े रखकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की, वहीं दूसरी तरफ इनके अधिकारी और नेताओं ने मिलकर इस इतने बड़े घोटाले को अंजाम दिया। इसके अलावा दोनों मुख्यमंत्री इस घोटाले को अपने कार्यकाल का नहीं कह कर यह स्वीकार चुके हैं कि घोटाला हुआ है। प्रदर्शन में आप के वरिष्ठ नेता अतुल जोशी, संगठन मंत्री संजीव जोशी, संस्थापक सदस्य जगदीश जोशी, आप सोशल मीडिया प्रभारी प्रशांत बिष्ट, मो. सारीक़, विक्रम भंडारी, विशाल पार्छे, नाज़िर खान, अब्दुल रज़्ज़ाक, मनीष कुमार, गुडू आदि मौजूद रहे।
जरूर देखना, आज रात रंग बदलेगा चंद्रमा, चांद की गुलाबी रंगत का होगा दीदार
पिथौरागढ़ : घुरूड़ी में गोरी नदी किनारे मिला लापता महिला का शव
वायरल वीडियो उत्तराखंड : यहां बाइक की सीट के अंदर निकला किंग कोबरा