हल्द्वानी : पूर्व मुख्यमंत्री ने दी श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि, रक्तदाताओं का बढ़ाया मनोबल

हल्द्वानी। जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर बुधवार को आयोजित रक्तदान शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत…

हल्द्वानी। जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर बुधवार को आयोजित रक्तदान शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत कर रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया। शिविर में चिकित्सकों द्वारा पंजीकृत लोगों की शारीरिक जांच के बाद 75 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35ए को हटाकर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के स्वप्न एक देश में एक विधान और एक निशान को साकार किया है।

कहा कि ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए भाजपा द्वारा विभिन्न स्थानों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। वर्तमान कोरोना संकटकाल में ब्लड बैंकों में स्वैच्छिक रक्तदान के लिए लोगों का पहुंचना बिल्कुल भी संभव नहीं हो पा रहा है जिसके चलते ब्लड की कमी साफ देखी जा रही है। हमारा उद्देश्य ब्लड बैंकों में चल रही ब्लड की कमी को दूर कर जरुरतमंदों को समय रहते मदद उपलब्ध करवाना है। उन्होंने सभी युवा साथियों से निवेदन किया कि आगामी रक्तदान शिविरों में भी बढ़ चढकर भाग लें। इससे पहले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के हल्द्वानी आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा लामाचौड़ और कमलुवागांजा चौराहे पर फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने भाजपा कुमाऊं संभाग कार्यालय में भी कार्यकर्ताओं से बातचीत की।

इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री राजेंद्र बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तौलिया, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, पूर्व प्रदेश महामंत्री गजराज सिंह बिष्ट, कुमाऊं मीडिया प्रभारी उमेश शर्मा, कुमाऊं सह मीडिया प्रभारी रवि कुरिया, राज्यमंत्री सायरा बानो, रेनू अधिकारी, दीपाली कन्याल, प्रदीप जनोटी, कमलनयन जोशी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष योगेश रजवार, नवीन भट्ट, प्रमोद बोरा, कैलाश भगत, पंकज जोशी, लखविंदर सिंह, त्रिवेणी ग्याल, सोबन सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *