Bageshwar News: विद्युत लाइन में गिरा पेड़, कत्यूरघाटी 20 घंटे से बिजली विहीन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद के गरुड़ तहसील में कौसानी के पास विद्युत लाइन में पेड़ गिर जाने से समूचे कत्यूरघाटी विगत 20 घण्टे से विद्युत सेवा ठप पड़ी है। जिस कारण सरकारी संस्थानों व बैंकों में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं व्यापारियों सहित विद्यार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गरुड़ तहसील के कौसानी से गरुड़ आने वाली मुख्य विद्युत लाइन में पेड़ गिरने से सोमवार सांय पांच बजे से गरुड़, टीट बाजार, बैजनाथ, पिंगलो, गागरीगोल, डंगोली, वज्युला, लाहूरघाटी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप है। जिस कारण क्षेत्र के सरकारी कार्यालय, बैकों में कामकाज प्रभावित तो हुआ ही है, जबकि विद्यार्थियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर अधिशासी अभियंता भाष्कर पांडे ने बताया कि कौसानी में डंगोली को जाने वाली मैन लाइन में कौसानी के समीप पेड़ गिरने के कारण लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी। जिसमें कार्य चल रहा है देर सांय तक विद्युत आपूर्ति बहाल होने की संभावना है।