सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जहां प्रशासन विधानसभा चुनाव के सफल संपादन के लिए तैयारियों में जुटा है, वहीं कई कार्मिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए निर्वाचन ड्यूटी करने में अक्षमता जाहिर करने लगे हैं। अब अक्षमता जताने वाले कार्मिकों का मेडिकल बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। बोर्ड की संस्तुति पर ही वे निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त हो सकेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी (मतदान कार्मिक) नवनीत पाण्डे ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादन के लिए विभिन्न विभागों अपने अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची उपलब्ध करायी है। साथ ही कतिपय कार्मिकों के निर्वाचन ड्यूटी करने में अक्षमता संबंधी विवरण निर्धारित प्रारूप के कॉलम में अंकित किया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि ऐसे समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण जिला स्तरीय गठित मेडिकल बोर्ड के समक्ष किया जायेगा और बोर्ड द्वारा संस्तुति होने के बाद ही निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त रखने पर विचार होगा।
उन्होंने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सम्पादन के लिए उपलब्ध अधिकारियों/कर्मचारियों की सूची के कॉलम 26 व 27 में अभ्युक्ति अंकित की गई है। ऐसे समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को 30 एवं 31 दिसम्बर, 2021 को प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक जिला चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होंगे। उन्होंने कहा है कि सभी विभागीय अधिकारियों से अपने स्तर से संबंधितों को इसके लिए निर्देशित करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कार्मिक उक्त मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित नहीं होता, तो मान लिया जायेगा कि व निर्वाचन ड्यूटी करने के लिए सहमत है तथा तद्नुसार तैनाती कर दी जायेगी।