बागेश्वर: सभी लें राष्ट्रसेवा का प्रण—सुरेश खेतवाल

👉 पालिकाध्यक्ष ने किया ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का शुभारंभ👉 गरुड़ के मटेना में महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: मेरी माटी…

सभी लें राष्ट्रसेवा का प्रण—सुरेश खेतवाल

👉 पालिकाध्यक्ष ने किया ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का शुभारंभ
👉 गरुड़ के मटेना में महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है। नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा कि राष्ट्रसेवा का सभी ने प्रण लेना है।

शुक्रवार को नगर पालिका परिसर पर आयोजित कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्र को 2047 तक विकसित करना है। आत्मनिर्भर बनाए जाने के लिए पंच प्रण की शपथ दिलाई। सभासदों ने हाथ में मिट्टी लेकर पंच प्रण की शपथ ली और सभी ने मिट्टी को कलश में डाला। देश और प्रदेश की राजधानी को कलश को ले जाया जाएगा और मेरी माटी मेरे देश कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा। इस दौरान सभासद प्रेम सिंह हरड़िया, नीमा दफौटी, हरीश सोनी, पंकज पांडे, मोहन उप्रेती आदि उपस्थित थे।
मटेना में कलश यात्रा

गरुड़: ग्राम पंचायत मटेना में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। इस मौके पर प्रत्येक परिवार के आंगन से मिट्टी लेकर विकासखंड मुख्यालय में रखी गई और महापुरुषों व वीर शहीदों को याद किया गया। पंचायत घर में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष व ग्राम प्रधान रविशंकर बिष्ट ने कहा कि देश की आजादी में महापुरुषों का योगदान भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर उन्होंने पंच प्रण की ग्रामीणों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए सभी को आगे आना होगा और अपने कर्तव्य और जिम्मेदारियां को पूरा करना होगा। इस मौके पर महिलाओं ने भारत माता की जय, वंदेमातरम के नारे लगाते हुए कलश यात्रा निकाली। इस दौरान उप ग्राम प्रधान नीमा बड़सीला, आशा कार्यकत्री पुष्पा पांडे, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आनंदी देवी, नंदी जोशी, दमयंती बिष्ट, राधा जोशी, भावना खुल्बे, जीवन अल्मिया, नंदाबल्लभ पांडे, मोहन चंद्र पांडे, गोकुलानंद कांडपाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *