BageshwarUttarakhand
Good News: बेहतर काम करने वाले उद्यमियों को मिलेगा ईनाम, 25 नवंबर तक देने होंगे आवेदन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले के उद्यमियों के लिए जिला उद्योग विभाग अच्छी खबर लाया है। उनके बेहतर काम को अब ईनाम मिलने वाला है। जिसके तहत उन्हें 25 नवंबर तक आवेदन करना होगा, बशर्ते उद्यमी को बैंकों का डिफालटर नहीं होना चाहिए।
जिले में औद्योगिक गति को बढ़ाने के लिए स्थानीय उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाना है। शासन और जिला स्तर पर पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। लघु उद्यमी, हथकरघा, बुनकर, हस्तशिल्पी के उत्कृष्ट उत्पाद का जिला स्तर पर पुरस्कार के लिए चयन होगा। वह 25 नवंबर तक अपने उत्पादों के साथ जिला उद्योग केंद्र पर आवेदन करेंगे। उद्यमी को जिला उद्योग केंद्र या विकास आयुक्त भारत सरकार के अंतर्गत पंजीकृत होना आवश्य है। महाप्रबंधक जिला उद्योग जीपी दुर्गापाल ने बताया कि आवेदन करने के लिए पचास रुपये का बैंक ड्राफ्ट या चैक लगाना होगा।