उत्तराखंड : यहां हाथी के हमले में बुजुर्ग की मौत, जंगल गया था चारा लेने

पौड़ी गढ़वाल/कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग की कोटड़ी रेंज में हाथी के हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग शनिवार सुबह अपनी गाय के लिए चारा लेने जंगल गया था। रविवार को स्वजनों ने वन कर्मियों की सहायता से जंगल में बुजुर्ग की तलाश की, जहां उन्हें बुजुर्ग का शव मिला।
गाड़ीघाट निवासी 75 वर्षीय चंडी प्रसाद डबराल शनिवार सुबह करीब नौ बजे अपनी गाय के लिए चारापत्ती लेने कोटद्वार रेंज की लालपानी बीट के जंगल में गए हुए थे। देर रात तक वापस न लौटने पर स्वजनों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। News WhatsApp Group Join Click Now
रविवार सुबह वन विभाग की टीम के साथ स्वजन चंडी प्रसाद की तलाश में जंगल की ओर गए। काफी तलाश के बाद प्रभाग की कोटद्वार रेंज और कोटड़ी रेंज की सीमा पर बुजुर्ग का क्षत-विक्षत शव मिल गया। शव की स्थिति देख माना जा रहा है कि बुजुर्ग की हाथी के हमले में मौत हुई है।
UKPSC Update : असिस्टेंट प्रोफेसर के 455 पदों पर भर्ती के लिए आयु में मिली छूट, आवेदन शुरू
विधानसभा चुनाव 2022 : गढ़वाल और कुमाऊं में भाजपा के असंतुष्टों ने चला इस्तीफे का दांव