उत्तराखंड सचिवालय में कार्यरत अपर निजी सचिव समेत दो गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, UKSSSC पेपर लीक मामले में चौंकाने वाले खुलासे और गिरफ्तारियां हो रही है। अब पेपर लीक…

उत्तराखंड सचिवालय में कार्यरत अपर निजी सचिव समेत दो गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, UKSSSC पेपर लीक मामले में चौंकाने वाले खुलासे और गिरफ्तारियां हो रही है। अब पेपर लीक मामले की आंच उत्तराखंड सचिवालय तक पहुंच गई है। मामले में एसटीएफ ने सचिवालय के अपर निजी सचिव को गिरफ्तार किया है। अब तक कुल 15 आरोपित गिरफ्तार हो चुके है।

अपर निजी सचिव और एक अभ्यर्थी गिरफ्तार

बुधवार को एसटीएफ ने सचिवालय में तैनात लोक निर्माण एवं वन विभाग में कार्यरत अपर निजी सचिव गौरव चौहान को पूछताछ के लिए बुलाया। तीन से चार घंटे की पूछताछ के बाद आरोप स्वीकारने पर गौरव चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले सुबह एसटीएफ ने पूछताछ के लिए बुलाए गए अभ्यर्थी तुषार चौहान को साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया था। जिसने नकल कर परीक्षा में 164वीं रैंक प्राप्त की थी। उसी के बयानों के आधार पर सचिवालय कर्मी को गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ के रडार पर कुछ अन्य सचिवालय कर्मी भी हैं।

एक दूसरे से जुड़े तार

पूर्व में गिरफ्तार न्यायिक कर्मचारी मनोज जोशी ने ऊधमसिंह नगर निवासी तुषार चौहान को पेपर उपलब्ध कराया था। दोनों ने साथ मिलकर रामनगर के एक रिजार्ट में परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र को तीन-चार अन्य अभ्यार्थियों को भी उपलब्ध कराया। आरोपित तुषार चौहान ने स्वयं नकल कर परीक्षा दी। पूछताछ में तुषार ने अपने रिश्तेदार गौरव चौहान के भी प्रकरण में शामिल होने की बात कही।

एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों व अन्य छात्रों से गहन पूछताछ के आधार पर सचिवालय कर्मी के प्रकरण में शामिल होने के सबूत मिले हैं। इसके अलावा यह परीक्षा देने वाले तुषार चौहान को भी गिरफ्तार किया गया है।

वह गौरव चौहान का रिश्तेदार है। न्यायिक कर्मचारी मनोज जोशी और तुषार चौहान से कई अहम जानकारी मिली हैं। इसी के आधार पर गौरव चौहान से पूछताछ की जा रही है। आशंका है कि गौरव चौहान ने मनोज जोशी से पेपर लेकर तुषार चौहान समेत कई अन्य अभ्यर्थियों को नकल कराई थी और मोटी रकम वसूली थी।

आरोपितों ने दो अभ्यर्थियों से 15-15 लाख रुपये में पेपर उपलब्ध कराने का सौदा किया था। इसमें से 24 लाख रुपये आरोपितों ने परीक्षा परिणाम घोषित होने पर लिए थे। एडवांस में छह लाख रुपये लेकर उन्हें पेपर उपलब्ध करा दिया गया था।

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया, पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने उत्तराखंड सचिवालय के लोक निर्माण एवं वन विभाग में कार्यरत अपर निजी सचिव गौरव चौहान को गिरफ्तार किया है। गौरव चौहान को कल पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

हल्द्वानी : स्कूटी सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर गिरा बिजली का पोल, हालत गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *