Thomas Cup Bangkok : भारत की धमाकेदार शुरूआत ! लक्ष्य ने रखी शानदार नींव

सीएनई रिपोर्टर
थोमस (Thomas Cup) बैंकॉक, थायलेंड जारी Thomas cup में भारत पुरुष बैडमिंटन टीम ने रविवार को जर्मनी को 5-0 से करारी शिकस्त देकर थॉमस कप में अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने दुनिया के 64 वें नंबर के खिलाड़ी मैक्स वीजकिर्चेन पर 21-16, 21-13 से आसान जीत के साथ भारतीयों के लिए शानदार नींव रखी।
उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि लक्ष्य के अलावा श्रीकांत व प्रनॉय ने एकल में व सात्विक व चिराग ने युगल में अपने मैच जीते। बताते चलें कि टूर्नामेंट में अपने पहले पदक की तलाश में जुटी भारतीय पुरुष टीम के लिए यह शानदार शुरुआत रही। भारत अभी तक कभी थॉमस कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा है। पिछले साल भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई थी। उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक व समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार समेत सभी खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए आगामी मैच हेतु शुभकामनाएं दी हैं।