अल्मोड़ा: एजुकेशनल मिनिस्टीरियल आफीसर्स एसोसिएशन ने फूंका संघर्ष का बिगुल

👉 काफी इंतजार के बाद भी लंबित ही रह गए प्रकरण, आक्रोश सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: एजुकेशनल मिनिस्टीरियल आफीसर्स एसोसिएशन की कुमाउं मंडल इकाई एक बार…

एजुकेशनल मिनिस्टीरियल आफीसर्स एसोसिएशन ने फूंका संघर्ष का बिगुल

👉 काफी इंतजार के बाद भी लंबित ही रह गए प्रकरण, आक्रोश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: एजुकेशनल मिनिस्टीरियल आफीसर्स एसोसिएशन की कुमाउं मंडल इकाई एक बार फिर खफा हो चली है। वजह है कि काफी वक्त देने के बाद भी मांगों से संबंधित प्रकरण अभी तक धरे रह गए और इन प्रकरणों का निस्तारण करने के बजाय आपत्ति लगाकर उन्हें लटकाया जा रहा है। इससे नाराज होकर संगठन ने फिर संघर्ष का बिगुल फूंक दिया है। आंदोलन की रणनीति तय कर दी है, जिसका आगाज कल बाहों में काला फीता बांधकर होगा।

एजुकेशनल मिनिस्टीरियल आफिसर्स एसोसिएशन उत्तराखण्ड की कुमायूं मण्डल एक बैठक आनलाइन हुई। कुमायूं मंडल अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में संगठन की लंबित मांगों को अनावश्यक आपत्ति लगाकर लंबित रखने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। कहा गया कि मुख्यमंत्री के नोडल अधिकारी ने मण्डलीय अपर निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, कुमायूं मण्डल को लंबित मांगों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, लेकिन संगठन द्वारा पर्याप्त समय देने के बाद भी प्रकरण लंबित ही पड़े हैं। कहा गया कि हीलाहवाली को लेकर सदस्यों में कड़ा आक्रोश है। लिहाजा आंदोलनात्मक रुख अख्तियार करने का निर्णय लिया गया। इसी में संघर्ष का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया। इस संबंध में मण्डलीय अपर निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, कुमायूं मण्डल को प्रेषित किया गया है।

यह बनी है संघर्ष की रणनीति

घोषित कार्यक्रम के अनुसार लंबित प्रकरणों पर कार्यवाही नहीं होने के दृष्टिगत 27 दिसंबर 2023 यानी कल से कुमायूं मण्डल के समस्त जनपदों के कार्यालयों एवं विद्यालयों में कार्यरत एजूकेशनल मिनिस्टीरियल कार्मिकों द्वारा काला फीता बांधकर विरोध दर्ज किया जायेगा। इसके बाद 28 दिसंबर को हर जनपद में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किए जाएंगे। इससे भी बात नहीं बनी, तो 29 दिसंबर 2023 से मण्डलीय अपर निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा, कुमायूं मण्डल नैनीताल में धरना कार्यकम किया जायेगा। इसके बाद अगली रणनीति तय कर दी जाएगी।

ये जुड़े आनलाइन बैठक से

बैठक का संचालन मंडलीय सचिव हरजीत सिंह ने किया। इस आनलाइन बैठक से मंडलीय अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा समेत मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन चन्द्र पाठक, उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह मेहता, नवीन चन्द्र घिल्डियाल, मंगल सिंह, ममता आर्य, संयुक्त सचिव हेम चन्द्र परगाई, दिलीप सिंह मेहता, संगठन मंत्री कौशल गुणवंत, संजय कुमार, सुरेश सिंह, सांस्कृतिक मंत्री सावित्री मुनौला, प्रचार मंत्री स्वप्निल खुल्वे, कोषाध्यक्ष कुलदीप बिष्ट, प्रांतीय उपाध्यक्ष सौरभ चन्द, प्रांतीय संयुक्त मंत्री भुवन जोशी, प्रान्तीय संगठन मंत्री मालविका पंत समेत विभिन्न जिलों के पदाधिकारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *