Breaking NewsDehradunUttarakhand

उत्तराखंड से बड़ी खबर : UKSSSC पेपर लीक मामले में ED की दस्तक

देहरादून| उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार मास्टरमाइंड हाकम सिंह, चंदन मनराल और परीक्षा का पेपर छापने वाली कंपनी के मालिक राजेश चौहान की संपत्तियों का ब्योरा मांगा है। अब माना जा रहा हैं कि ईडी जल्द ही इस मामले में मुकदमा दर्ज कर सकती है।

ईडी ने एसटीएफ से मांगा मुख्य अभियुक्तों की संपत्तियों का ब्यौरा

UKSSSC पेपर लीक केस में चर्चित हाकम सिंह और चंदन मनराल और लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस के मालिक राजेश चौहान के गिरफ्तार होने के बाद उनकी भारी भरकम संपत्ति को लेकर STF ने ईडी को जांच के लिए पत्र लिखा था। STF अपनी प्रारंभिक जांच में इनकी संपत्तियों का ब्यौरा ED को दिया। इसके साथ ही समय-समय पर एसटीएफ की ओर से लगातार पत्र भेजे जा रहे थे।

इसी के दृष्टिगत ED भी अपनी कार्रवाई को लेकर सक्रिय हो गई है। ईडी ने भी पुलिस से इन सब मुख्य आरोपियों के संपत्तियों के बारे में ब्यौरा मांगा। ताकि, प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत FIR दर्ज कर करवाई जा सके।

यह भी पढ़े : देहरादून में चलेगा सचिन तेंदुलकर समेत इन दिग्गजों का बल्ला, जानें टिकट की पूरी डिटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती