पारिस्थितिकी के अनुकूल जारी है आर्थिक विकास की प्रक्रिया : सीएम धामी

नई दिल्ली| उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य में औद्योगिक विकास के लिए प्रदेश की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए…

पारिस्थितिकी के अनुकूल जारी है आर्थिक विकास की प्रक्रिया : सीएम धामी

नई दिल्ली| उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य में औद्योगिक विकास के लिए प्रदेश की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए कार्य हो रहे हैं और आर्थिक गतिविधियों को पारिस्थितिकी से संतुलन स्थापित कर आगे बढ़ाया जा रहा है।

धामी ने उत्तराखंड दिवस पर मंगलवार को यहां प्रगति मैदान में चल रहे 41वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में कहा कि उत्तराखंड विविध प्रकृतिक संपदाओं से भरा है और राज्य की प्राकृतिक विविधता को अक्षुण रखने के लिए परिस्थिति के अनुकूल विकास कार्य चलाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश का लगभग 70 प्रतिशत भूभाग प्राकृतिक सुंदरता तथा वनों से घिरा हुआ है जो पर्यटन तथा उद्यानिकी के लिए बहुत अनुकूल है। इन सब स्थितियों के बीच राज्यों में जो बहुत अच्छे काम हुए हैं उनको अपना कर उत्तराखंड विकास के मॉडल को खड़ा कर सकता है और उनकी सरकार इस दिशा में काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा ‘उत्तराखण्ड पूरे देश तथा दुनिया को शुद्ध जल एवं पर्यावरण देने का कार्य करता है, प्रदेश के विकास का मॉडल इकोलाजी व इकोनॉमी दोनों को संतुलित करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिये हमने नीतियों में संशोधन कर आवश्यक सुझावों को भी जोड़ा है। फिल्म सिटी, होटेल्स के लिए स्थान चयनित कर निवेशकों को आकर्षित करने का कार्य किया जा रहा है, इसके लिये लैंड बैंक की व्यवस्था की जा रही है।”

उन्होंने कहा कि हाल ही में अल्मोड़ा में आजीविका महोत्सव आयोजित किया गया जिसमे रूरल बिजनेस इकाइयों की संख्या में एक साल में तीन गुना बढ़ी है और राज्य के परम्परागत उत्पाद तथा हस्त निर्मित उत्पादों को देश-विदेश में पहचान मिलने से राज्य के लोगों की आजीविका एवं आर्थिकी में वृद्धि के साथ ही रोजगार, स्वरोजगार के अवसर भी बढ़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *