सीएनई रिपोर्टर। उत्तराखंड में आज तड़के सुबह भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग सकते में आ गये। उत्तरकाशी में सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर झटके महसूस हुए। भूकंप की तीव्रता 3.0 रिक्टर स्केल रही।
जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के नजदीक माण्डो गांव के जंगलों में था। हालांकि यह झटका बहुत हल्का था, लेकिन लोग धरती हिलने पर काफी दहशत में आ गये थे। हालांकि भूकंप की वजह से कहीं कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।
ज्ञात रहे कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली, अल्मोड़ा और बागेश्वर भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील हैं। इससे पूर्व 21 मार्च को उत्तराखंड के चमोली, देहरादून, मसूरी, उत्तरकाशी, रुड़की, चमोली और हरिद्वार में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए थे। तब इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई थी।