Haldwani News : व्यापारियों को रोजी रोटी का संकट, चारों धामों को दर्शनार्थ खोले जाने की मांग, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड ने आज मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर चारों धामों को दर्शनार्थ खोले जाने की मांग की है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का लगभग 60/70 प्रतिशत व्यापार पर्यटन और तीर्थाटन पर आधारित है चूंकि विगत 15 महीनों से पूर्ण कोरोना काल के कारण पर्यटन और तीर्थाटन व्यवसाय को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है, तीर्थयात्रा के खुलने से हमारे गढ़वाल क्षेत्र के लाखों व्यापारी और उनके सहकर्मी अपनी आजीविका चला पाएंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस संदर्भ में महामंत्री के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा और अपनी मांग के संदर्भ में वार्ता करेगा।
संगठन के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रमोद गोयल ने भी चारों धामों को दर्शनार्थ खोले जाने की मांग का समर्थन किया है उन्होंने कहा है कि हमारा व्यापारी जो छोटे-छोटे रेस्टोरेंट्स, ढाबे आदि चलाते हैं उनकी रोजी रोटी चलने लगेगी। फैंसी तिवारी प्रदेश कोषाध्यक्ष ने कहा कि बंद करने से अगर संक्रमण रोका जा सकता है तो यह भी सोचना पड़ेगा कि बंद से हजारों परिवारों पर रोजी रोटी का संकट आ जाता है ऐसे में उचित कदम यही होगा कि चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चलाया जाए। इस मांग का समर्थन करने वालों में राजेश अग्रवाल, नवनीत राणा, रुपेन्द्र नागर, हर्षवर्धन पांडे, हितेंद्र भसीन, सन्नू पांडे, चंद्रशेखर पंत आदि उपस्थित थे।
उत्तराखंड कोरोना मुक्ति की तरफ : आज 1614 मरीजों ने जीती जंग, 287 नए मामले, जानें अपने जिले का हाल