उत्तराखंड विधानसभा की 228 नियुक्तियां रद्द, सचिव मुकेश सिंघल भी निलंबित

देहरादून| उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय में की नियुक्तियों में अनिमितता के मामले में विधानसभा अध्‍यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी…

देहरादून| उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय में की नियुक्तियों में अनिमितता के मामले में विधानसभा अध्‍यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने विधानसभा सचिवायल में विवादों से घिरी 228 नियुक्तियां रद्द कर दी हैं। साथ ही विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को भी निलंबित कर दिया है।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने शुक्रवार को समिति की जांच रिपोर्ट की जानकारी दी। उन्होंने विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया और 480 में से 228 नियुक्तियां रद्द कर दी हैं। इसके अलावा उन्होंने सचिव मुकेश सिंघल को भी निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि, तत्कालीन विस अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल की भूमिका की जांच की जाएगी। वहीं 2012 से पहले हुई नियुक्ति पर विधिक जांच होगी। उन्‍होंने बताया कि समिति ने काबिले तारीफ कार्य किया। समिति ने नियुक्तियां रद्द करने का प्रस्‍ताव सौंपा है। समिति द्वारा नियमों के खिलाफ हुई नियुक्तियों को रद्द करने की सिफरिश गई है। 228 नियुक्तियों में पूर्व विस अध्‍यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के कार्यकाल की 150 और प्रेमचंद अग्रवाल के कार्यकाल की 78 नियुक्तियां शामिल हैं।

बता दें कि, उत्तराखंड विधानसभा भर्ती मामले में जांच रिपोर्ट समिति द्वारा गुरुवार को देर रात्रि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण सौंप दी गई। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि जांच समिति के अध्यक्ष डीके कोटिया, एसएस रावत एवं अवनेंद्र सिंह नयाल ने उन्हें रिपोर्ट सौंप दी है। उन्होंने आज शुक्रवार को विधानसभा भवन में प्रेस को संबोधित किया।

Almora : विदेशी ठगों ने दुकानदार को लगाया चूना, Viral CCTV Footage

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *