Bageshwar News: तीनों ब्लाक में इन जगहों पर लगेंगे स्वास्थ्य मेले

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर अमृत महोत्सव के तहत जिले के तीनों विकासखंडों में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेले 18 से 21 अप्रैल तक होंगे।…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

अमृत महोत्सव के तहत जिले के तीनों विकासखंडों में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेले 18 से 21 अप्रैल तक होंगे। स्वास्थ्य विभाग ने स्थान करते हुए इसके लिए तैयारियां तेज कर दी हैं।

गत शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार पर आयोजित बैठक में डीएम विनीत कुमार ने मेले की तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ मेला 18 अप्रैल को नुमाइशखेत मैदान, 19 अप्रैल को बैजनाथ रामलीला मैदान, 20 अप्रैल को केदारेश्वर मैदान कपकोट और 21 अप्रैल को जीजीआइसी कांडा में आयोजित होगा। सभी विभाग आपसी सामजस्य बनाएंगे।सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही योगा, चित्रकला, साइकिल रैली तथा मैराथन आदि कार्यक्रम होंगे। मेलों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि आंमत्रित किए जाएंगे। बाल विकास, ग्राम्य विकास, समाज कल्याण प्रदर्शनी लगाएंगे। आयुष्मान कार्ड, हेल्थ कार्ड, आधार कार्ड, डिजिटल हेल्थ कार्ड, बच्चों का टीकाकरण, कोविड टीकाकरण, जनरल मेडिसन, ईएनटी, मातृ एवं शिशु स्वास्थ सलाह, नेत्ररोग, चर्मरोग, टीबी, लैप्रोसी संबंधित स्वास्थ सलाह, कैंसर जागरूकता कार्यक्रम, पोषण, रक्त, शुगर, दंत रोग आदि की जांच होगी। होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक परामर्श एवं दवा वितरण भी किया जाएगा।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुनीता टम्टा ने बताया कि संचारी एवं गैर संचारी रोगों पर परामर्श परीक्षण एवं उपचार के साथ ही खून की जांच भी होगी। परिवार नियोजन, किशोर-किशोरों के स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां भी दी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *