दर्दनाक : कोसी नदी में पलट गया लोडेड डंपर, वाहन के नीचे ही कुचल गया चालक, मौत
रामनगर में हुए एक दर्दनाक हादसे में एक डंपर चालक की अपने ही वाहन के नीचे कुचले जाने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टामार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
घटनाक्रम के अनुसार खनन निकासी गेट के पास कोसी नदी में उपखनिज से भरा डंपर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान डंपर चालक इसी के नीचे दब गया। आस—पास के तमाम लोगों ने बमुश्किल डंपर के नीचे से उसे निकाल तो लिया, लेकिन उसे बचाया नही जा सका।
पुलिस ने विस्तृत जानकारी देते हुए बतया कि आज रविवार सुबह कोसी नदी में उपखनिज लेने के लिए डंपर वाहन संख्या UP 04-CB- 8155 कठियापुल गेट से वाहन लोड कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा और डंपर पलट गया। चालक ने हालांकि डंपर से कूद मारी, लेकिन दुर्भाग्य से डंपर उसे ऊपर ही पलट गया और नीचे दबने से उसकी मौत हो गयी।
मृतक ट्रक चालक की पहचान जगतार सिंह के रूप में हुई है। जो भटिंडा, पंजाब का रहने वाला है।
यह कैसी विडंबना, बहू—बेटों, नाती—पोतों वाले बुजुर्ग मौत के बाद क्यों हो गये ‘लवारिस’!