दुनिया के शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में शामिल हुए अल्मोड़ा के डॉ. तरुण बेलवाल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) ने दुनिया के दो फीसदी शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची जारी की है। इसमें 778 वी रैंक…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) ने दुनिया के दो फीसदी शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची जारी की है। इसमें 778 वी रैंक में डॉ. तरुण बेलवाल भी शामिल हैं। डॉक्टर बेलवाल ने वर्ष 2021- 22 में खाद्य विज्ञान विभाग में 78 वी रैंक हासिल की है।

पांडे खोला निवासी श्रीमती निर्मला बेलवाल एवं नवीन चन्द्र बेलवाल के पुत्र डॉ. तरुण बेलवाल ने कुमाऊं विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा ग्रहण की। उसके बाद उन्होंने जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल से बायो टेक्नोलॉजी में पीएचडी की। फिर जेजियांग यूनिवर्सिटी चीन के साथ काम किया। वर्तमान में वह इटली की टयूरिंन यूनिवर्सिटी के साथ जुड़े हैं।

2016-17 में उत्तराखंड के राज्यपाल ने उन्हें शोध के लिए राज्यपाल पुरस्कार से नवाजा। उनकी इस उपलब्धि के लिए लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू), पूर्व सभासद त्रिलोचन जोशी, बद्रेश्वर वार्ड के सभासद मनोज जोशी, अतुल पांडे, अभिषेक जोशी, सुनिल कर्नाटक, नमित जोशी, अनिल पंत, विक्रम साह, निकाय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र जोशी, पीयूष पांडे, वीरेंद्र सिंह जीना, दीवान सिंह बिष्ट, हेमंत पांडे, अनुज साह, भावेश पांडे, नरेंद्र बिष्ट आदि स्थानीय लोगों ने हर्ष जताया है।

Dr. Tarun Belwal of Almora included in the list of top scientists of the world

Stanford University of America has released a list of the top two percent of the world’s scientists. It also includes Dr. Tarun Belwal in 778th rank. Dr Belwal has secured 78th rank in the Department of Food Science in the year 2021-22. Dr. Tarun Belwal, son of Mrs. Nirmala Belwal and Naveen Chandra Belwal, resident of Pandey Khola, took higher education from Kumaon University. After that he did his PhD in Biotechnology from GB Pant National Institute of Himalayan Environment, Kosi Katarmal. Then worked with Zhejiang University China. Currently he is associated with the University of Turin, Italy. In 2016-17, the Governor of Uttarakhand honored him with the Governor’s Award for research.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *