Bageshwar: मानकों के अनुसार खनन और पौधारोपण करें-रीना जोशी

जिलाधिकारी ने मैग्नेसाइट फैक्ट्री, खनन क्षेत्र व डंपिंग जोन का स्थलीय निरीक्षण सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिलाधिकारी बागेश्वर एवं अल्मोड़ा मैग्नेसाइट लिमिटेड की निदेशक रीना जोशी ने…

  • जिलाधिकारी ने मैग्नेसाइट फैक्ट्री, खनन क्षेत्र व डंपिंग जोन का स्थलीय निरीक्षण

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिलाधिकारी बागेश्वर एवं अल्मोड़ा मैग्नेसाइट लिमिटेड की निदेशक रीना जोशी ने मैग्नेसाईट फैक्ट्री के साथ ही खनन क्षेत्र, डम्ंिपंग एवं वनीकरण क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मानकों के अनुसार खनन करने तथा प्रतिवर्ष पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण कराने के साथ ही चाल-खाल बनाने के निर्देश प्रबंध निदेशक मैग्नेसाइट को दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व अन्य लोगों द्वारा पौधारोपण भी किया गया।

प्रबंध निदेशक मैग्नेसाईट योगेश शर्मा ने जिलाधिकारी को गत वर्षो को प्रगति रिर्पोर्ट पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत करते हुए बताया कि मैग्नेसाईट द्वारा झिरौली क्षेत्र में 165 हेक्टेयर भूमि पर मैग्नेसाईट खनन कार्य किया जाता हैं, जो पूर्णतरू वैज्ञानिक तरीके से होता है। उन्होंने बताया कि मैग्नेसाईट लिमिटेड में लगभग 560 कुशल, अकुशल श्रमिक कार्यरत हैं, मैग्नेसाईट द्वारा खनन क्षेत्र के गांव वासियों को रोजगार से जोडा जाता है, तथा सीएसआर फंड के माध्यम से भी क्षेत्र व जनपद में कार्य कियें जाते है। उन्होंने बताया कि कोविड के दौरान विगत दो वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में मैग्नेसाईट को वित्तीय घाटे से गुजरना पड़ा लेकिन अब वित्तीय स्थिति बेहतर हो रही है। उन्होंने मैग्नेसाईट लिमिटेड के भविष्य प्लांन के बारे में भी जिलाधिकारी को अवगत कराया।

प्रबंध निदेशक के बताया कि मैग्नेसाईट लि. मैग्नेसाईट के साथ ही साथ ही स्टोन क्रेसर, सोप स्टोन में भी कार्य कर रही हैं, जिसमें चिरंग में सोप स्टोन का खनन कार्य किया जा रहा है, तथा एक खनन पट्टा स्वीकृति हेतु भेजा गया है। इसके साथ ही मैग्नेसाईट द्वारा वेस्ट मटेरियल में वैल्यू एडीशन करने के लिए सीमेंट, कंकीट ईटध्इंटरलॉकिंग टाइल्स,ध्पेवर ब्लॉक बनाने का कार्य भी किया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने वेस्ट मटेरियल में वैल्यू एडीशन करने के लिए सीमेंट, कंकीट ईटध्इंटरलॉकिंग टाइल्स,ध्पेवर ब्लॉक बनाने की गुणवत्ता में और सुधार प्रयास करने के निर्देश दिये। इस दौरान उपजिलाधिकारी हरगिरि, महाप्रबंधक मैग्नेसाईट ललित काण्डपाल, खनन प्रबंधक धर्मेन्द्र बंसल, जियोलॉजिस्ट जितेन्द्र रावत आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *