नैनीताल। नैनीताल में जिस किशोर ने किशोरी के अवैध बच्चे का बाप होने का आरोप लगने के बाद आत्महत्या कर ली थी उसका डीएनए निगेटिव पाया गया है। अब पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है ।
हम आपको बता दें कि सर्दी के मौसम में नाले में लावारिश हालत में नवजात मिला था। जिसे कुछ दिन के उपचार के बाद भी चिकित्सक बचा नहीं सके। इसी बीच बालिका का इलाज चल ही रहा था कि लोकलज्जा से छुपी एक नाबालिग ने बच्ची पर अपना दावा किया कि वह उसकी मां है। किशोरी ने नवजात का बाप होने का आरोप जिस किशोर पर लगाया उसने भी कुछ दिन बाद आत्महत्या कर ली। बचची की मौत के बाद उसका डीएनए टेस्ट लिया गया और उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया । राहुल 29 फरवरी को जमानत पर छूटकर घर आया । उसने 17 अप्रैल को पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली थी।
किशोर के पितता स्टाफ हाउस निवासी पिता रमेश प्रसाद ने मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि नाबालिग मां के परिजनों ने नाबालिग के जमानत पर घर आने के बाद उसपर शादी का भारी दबाव बनाया। रमेश ने कहा कि उनके बेटे पर अनावश्यक दबाव दिया गया जिससे वो अवसाद में चला गया और उसने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया । उन्होंने नाबालिग मां के पिता, माँ, भाई, जीजा, जीजा के भाई और पड़ोसी महिला पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है ।