सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
स्व. जयदत्त वेला स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामीखेत में पुनीत सागर अभियान के अवसर पर एनसीसी की 24 यू. के गर्ल्स बटालियन एवं 79 यू. के. बटालियन के संयुक्त तत्वावधान में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पाण्डे द्वारा कैडेट्स को पुनीत सागर अभियान का लक्ष्य, स्थानीय लोगों और भावी पीढ़ी को अपने आस—पास के नदी, नौलों की सफाई के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया।
डॉ. शंकर कुमार 79 यू.के एवं डॉ० रूपा आर्या 25 यूके गर्ल्स बटालियन द्वारा कैडेट्स को अपने घरों के आस-पास नदी, नौलों की स्वच्छता के साथ-साथ कूड़ा-कचरा, प्लास्टिक आदि को दूर कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का आवाहन किया गया। डॉ. कल्पना शाह, डॉ. जया नैथानी, डॉ. महिराज मेहरा, डॉ. दीपा मेहरा आदि प्राध्यापकों द्वारा भी पुनीत सागर अभियान पर अपने विचार रखे गए। प्रतियोगिता में 24 यू.के. गर्ल्स बटालियन एवं 79 यू.के बटालियन के कैडेट्स द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर डॉ. बी.बी. भट्ट, डॉ. रश्मि रौतेला, डॉ. अभिमन्यु कुमार, डॉ. दीपा पाण्डे, डॉ. पूजा बोरा, डॉ. मुकुल कुमार, डॉ. पंकज प्रियदशी आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।