AccidentBreaking NewsUdham Singh NagarUttarakhand
हल्द्वानी ब्रेकिंग : सांप के काटने के बाद तीन दिन तक मौत से जूझती रही सितारगंज की अनीता, आज सुबह बेस चिकित्सालय में तोड़ा दम
हल्द्वानी। विषैले सांप के काटने के कारण तीन दिन तक मृत्यु के साथ संघर्ष करने के बाद सितारगंज की अनीता आखिर मौत से हार गईं। आज सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। फिलवक्त उनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है। सितारगंज के गगनपुर कैलाशपुरी निवासी 39 वर्षीय अनीता को 15 जुलाई की सायं जहरीले सांप ने डस लिया था। उन्हें उपचार के लिए हल्द्वानी के बेस चिकित्सालय में लाया गया लेकिन इलाज के दौरान आज 17 जुलाई की प्रात: उनका निधन हो गया। अनीता अपने पीछे चार छोटे बच्चों को छोड़ गयी हैं। उनके पति रामायन प्रसाद की मृत्यु लगभग चार वर्ष पहले कार दुर्घटना में हो चुकी है।
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?