हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने आशा कार्यकत्रियों एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं द्वारा कोरोना 19 के दौरान किये गये अतिरिक्त कार्यो हेतु अतिरिक्त मानदेय व प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने हेतु सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखण्ड शासन को भेजा पत्र। बंसल ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण एवं बचाव हेतु अन्य विभागों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकीय व अन्य स्टाफ के अतिरिक्त आशा कार्यकत्रियों एवं महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के आंगनबाडी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं द्वारा भी ग्रामीण स्तर पर महत्वपूर्ण कार्यो का सम्पादन किया जा रहा है। उन्होंने कहा जनपद में लगभग 1000 आशा कार्यकत्रियां, 1409 आंगनबाडी कार्यकत्रियां तथा 1028 आंगनबाडी सहायिकायें है। वर्तमान में आशा कार्यकत्रियोें तथा आंगनबाडी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं द्वारा अपने कार्यो के साथ-साथ कोरोना वायरस मे संदिग्ध व्यक्तियों के होम कोरेन्टीन की सूचना उपलब्ध कराना, स्कीनिंग मे सहायता करना, स्वास्थ्य विभाग की आईडीएसपी टीम मे कार्य के साथ ही वीएचएसएनसी (विलेज हैल्थ सेनिटेशन न्यूट्रेशन कमेटी) में कार्य किया जा रहा है।
जिलाधिकारी बंसल ने कहा है कि कोरोना वायरस काल में आशा कार्यकत्रियों तथा आंगनबाडी कार्यकत्रियों, सहायिकों के द्वारा फील्ड मे किये जा रहे कार्य कोरोना संक्रमण के रोकथान की दृष्टि से सराहनीय है। उन्होंनेे कहा स्वास्थ्य विभाग तथा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग में कोरोना कोविड-19 के संक्रमण नियंत्रण में कार्य कर रहे अधिकांश कार्मिक नियमित हैं जबकि आशा कार्यकत्री तथा आंगनबाडी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं की आजीविका प्रतिमाह होने वाली प्रोत्साहन राशि पर ही निर्भर है, वर्तमान मे प्राप्त हो रही प्रोत्साहन राशि कोविड 19 के कार्याे की संवेदनशीलता के दृष्टि से कम प्रतीत हो रही हैै। उन्होेने सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से अनुरोध किया है कि वर्तमान में कोविड 19 के संक्रमण नियंत्रण एवं राहत कार्यो मे तैनात की गई आशा कार्यकत्रियों, आंगनबाडी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं को इस कार्य अवधि मे अतिरिक्त मानदेय/प्रोत्साहन राशि प्रदान करने पर सहानुभूति पूर्वक विचार करें।
वाह डीएम हो तो ऐसा : नैनीताल के डीएम ने आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के अतिरिक्त मानदेय व प्रोत्साहन राशि के लिए शुरू की कागजी कार्यवाही
हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने आशा कार्यकत्रियों एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं द्वारा कोरोना 19 के दौरान किये गये अतिरिक्त कार्यो हेतु अतिरिक्त मानदेय व प्रोत्साहन…