Udham Singh NagarUttarakhand

रूद्रपुर : नजूल भूमि को लेकर कैबिनेट में लाया जाएगा अध्यादेश

रूद्रपुर। नजूल भूमि को लेकर विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा लंबे समय से किया जा रहा संघर्ष अब रंग लाने जा रहा है। इस मसले को लेकर जल्द ही कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पारित करने के बाद अध्यादेश लाया जायेगा। इस सम्बंध में प्रस्ताव मंत्रिमण्डल की बैठक में रखने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आदेश जारी कर दिये हैं।

बता दें नजूल भूमि को लेकर विधायक ठुकराल लम्बे समय से संघर्ष कर रहे हैं कई बार इस मुद्दे को वह विधानसभा पटल पर उठा चुके हैं। नजूल भूमि के मसले का समाधान नहीं होने पर विधायक ठुकराल ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान भी किया था। इस मामले में विधायक द्वारा पिछले कई वर्षों से किये जा रहे प्रयास अब रंग लाते नजर आ रहे हैं। एक तरफ सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की पैरवी तेज हो गयी है तो वहीं विधायक के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने नजूल भूमि के मामले पर प्रस्ताव मंत्रि मण्डल की बैठक में रखने के लिए आदेश जारी कर दिये हैं। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

उत्तराखंड : पहाड़ से गिरे पत्थर की चपेट में आने से छात्रा की दर्दनांक मौत

बीती शाम विधायक ठुकराल ने देहरादून में एक बार फिर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नजूल भूमि के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की और वर्षों से नगरीय क्षेत्र में नजूल भूमि पर बसे नागरिकों को उनके स्वामित्व में पट्टा दिये जाने हेतु मंत्री मण्डल की बैठक में प्रस्ताव पारित कर अध्यादेश जारी करने की मांग की। विधायक ठुकराल ने कहा कि जिला मुख्यालय रूद्रपुर सहित कई स्थानों पर हजारों परिवार पिछले चालीस वर्षों से नजूल भूमि पर स्थाई रूप से निवास कर रहे हैं। सरकार द्वारा तीन चार बार नजूल भूमि पर मालिकाना हक देने सम्बंधी घोषणायें भी की जा चुकी हैं। वह खुद सौ से अधिक ज्ञापन भी इस मामले को लेकर प्रेषित कर चुके हैं।

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने इस्तीफा

विधानसभा सत्र में भी यह मांग कई बार उठ चुकी है। लेकिन अभी तक मामले का स्थाई समाधान नहीं हो पाया है। विधायक ठुकराल ने मुख्यमंत्री के साथ ही सचिव शहरी विकास से आवास विभाग से नजूल भूमि पर कब्जाधारक को स्वामित्व प्रदान करने हेतु पट्टा दिये जाने विषयक अध्यादेश बनाये जाने सम्ब्ंधी पत्रावली प्रस्ताव सहित मंत्री मण्डल की बैठक में रखने हेतु आदेश देने की मांग की। जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल सचिव शहरी विकास को मंत्रीमण्डल की बैठक हेतु नजूल भूमि से सम्बंधित प्रत्रावली प्रस्ताव सहित प्रस्तुत करने के आदेश दिये।

बागेश्वर : नाबालिग लड़की को कमरे में बंद किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

विधायक ठुकराल ने सीएम को सौंपे गए ज्ञापन की प्रतिलिपियां नगर विकास मंत्री बंशीधर भगत और आवास सचिव शैलेश बगौली को भी सौंपी। विधायक ठुकराल ने बताया कि सीएम के आदेश के बाद अब नजूल भूमि के मुद्दे का प्रस्ताव अगली मंत्रीमण्डल की बैठक में आना तय हो चुका है। उन्होंने कहा कि मंत्री मण्डल की बैठक में प्रस्ताव पारित होने के बाद इस मामले में अध्यादेश जारी कर मामले का स्थाई समाधान होगा और दशकों से नजूल भूमि पर मालिकाना हक की आश लगाये बैठे हजारों लोगों को मालिकाना हक दिया जायेगा।

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन

नैनीताल : चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती