मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का बुधवार सुबह निधन हो गया। अक्षय ने ट्विटर पर अपनी मां के नाम एक इमोशनल नोट शेयर किया है।
उन्होंने लिखा, वो मेरा अहम हिस्सा थीं, और आज मुझे असहनीय दर्द महसूस हो रहा है। 53 वर्षीय स्टार ने कहा कि उनकी मां का निधन शांति से हुआ है।
नैनीताल : चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा
उन्होंने लिखा, मेरी मां.. श्रीमती अरुणा भाटिया आज सुबह शांति से इस दुनिया से चली गईं और दूसरी दुनिया में जाकर मेरे पिता के साथ मिल गईं। मैं आपकी प्रार्थनाओं का सम्मान करता हूं क्योंकि मैं और मेरा परिवार इस दौर से गुजर रहा है। ओम शांति।
मंगलवार को, अक्षय ने अपनी मां के बारे में एक स्वास्थ्य अपडेट साझा किया था और कहा था कि यह उनके परिवार के लिए कठिन समय है।
देश में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 37 हजार से अधिक नए केस, 369 मरीजों की मौत
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, शब्दों से ज्यादा मैं आप लोगों के प्यार और चिंता से सहज महसूस कर रहा हूं। यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत कठिन समय है। आप लोगों की हर प्रार्थना मेरी बहुत मदद करेगी।