सराहनीय: डीएम अनुराधा की बागेश्वर में बेटियों के लिए खास पहल

– प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त प्रशिक्षण शुरू – बालिकाओं के साथ साझा किए परीक्षा संबंधी अनुभव सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर/जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने…


– प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त प्रशिक्षण शुरू

– बालिकाओं के साथ साझा किए परीक्षा संबंधी अनुभव

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर/जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने यहां बेटियों के लिए खास पहल शुरू की है। जिसका लक्ष्य जिले की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना है। उनके लिए विविध प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए प्रशिक्षण शुरू किया गया है। डीएम की पहल पर ‘बेटी बचाओ—बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत बेटियों के लिए यह मुफ्त प्रशिक्षण शुरू किया गया है।

बागेश्वर में प्रशिक्षार्थी ​बेटियों के साथ डीएम अनुराधा।

यह सकारात्मक पहल जिले के तीनों विकासखण्डों की बेटियों के लिए की गई है। इसके तहत प्रतिभागी युवतियों को पुलिस, फॉरेस्ट गार्ड, अग्निवीर की भर्ती के लिए शारीरिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है और प्रतियोगी लिखित परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखण्ड बागेश्वर की बालिकाओं को प्रशिक्षण देने के लिए खेल विभाग के आडिटोरियम में प्रशिक्षण शुरू हो चुका है। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने दीप प्रज्जवलित कर गत गुरूवार को किया। इस 25 दिनी प्रशिक्षण में 52 युवतियां हिस्सा ले रही हैं।

बालिकाओं से साझा किए अनुभव

इस मौके पर जिलाधिकारी पाल ने बेटियों से बातचीत करते हुए अपने परीक्षा अनुभव शेयर किए और कहा कि परीक्षा के लिए मानसिक रूप से मजबूत होने के साथ ही विषय की बुनियाद मजबूत होना जरूरी है, ताकि विषय की पूर्ण जानकारी रहे। उन्होंने कहा परीक्षाओं में पढ़ाई के साथ ही समय प्रबंधन अनिवार्य है। कठिन परिश्रम एवं आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा विषय ज्ञान के साथ ही सामान्य ज्ञान मजबूत रहना चाहिए और पूर्व वर्षों के प्रश्नपत्रों के प्रश्नों को भी हल किया जाना चाहिए। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि वे शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण के साथ ही लिखित परीक्षा का पूर्ण मनोयोग से तैयारी करें। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई परेशानी हो, तो उन्हें बता सकते है। उन्होंने बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने के निर्देश

डीएम ने प्रशिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने के निर्देश देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ ही खेल, डांस, पेंटिंग, कुकिंग, अन्य एक्सट्राकेलकूरम से ही सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने बच्चों से कहा कि यही समय है इसका सदुपयोग करें। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जिला पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षा पुस्तकें उपलब्ध करायी जायेंगी तथा बच्चों के पुस्तकालय कार्ड भी बनाने के निर्देश दिये। जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास अधिकारी अनुलेखा बिष्ट ने बताया कि जनपद के तीनों ब्लॉकों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बेटियों को पुलिस, फॉरेस्ट गार्ड, अग्निवीर भर्ती आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रथम चरण में विकासखण्ड बागेश्वर की 52 बेटियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा, जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा, मास्टर ट्रेनर जीवन चन्द्र पाण्डेय, पंकज काण्डपाल, सीडीपीओ रेनू नगरकोटी, सुरेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से पूर्व दर्जा मंत्री ने की शिष्टाचार भेंट


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *