- छह समितियों के 66 लोग कर रहे फार्मिंग
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद में ट्राउट फिश फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए डीएम विनीत कुमार ने अनटाइड फंड से 90 लाख की धनराशि से आजीविका वृद्धि हेतु कलस्टर आधारित ट्राउट विलेज जगथाना को विकसित किया जा रहा है। ट्राउट विलेज के रूप में विकसित करने के लिए जगथाना के साथ ही सुमटी गांव को भी सम्मिलित किया गया है, जिसमें छह समितियों के 66 लोग फार्मिंग कर रहें है।
इस क्षेत्र में 60 रेसवेज बनाए जाने है। वर्तमान में ट्राउट मछली का उत्पादन 20 कुंतल है, जिसे 80 कुंतल तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। जनपद में जिलाधिकारी जगथाना पहुंचे व तैयार 20 नये रेसवेज में मछली के बीजों को डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ट्राउट फिश फार्मिंग की अपार संभावनाएं है। इसलिए फार्मिंग को बढ़ाया जाए, जिससे इसकी डिमांड़ पूरी की जा सके। चौपाल में जिलाधिकारी द्वारा राशन कार्ड, टीकाकरण, आयुष्यमान कार्ड, कुपोषण की स्थिति, सहित बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम व नशे की स्थिति आदि से संबंधित जानकारियां ली। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, मत्स्य अधिकारी, मनोज मियान, खंड विकास अधिकारी के.एस रावत, ग्राम प्रधान बिशन सिंह, ग्रामीण हयाद सिंह, नरेंद्र सिंह, हीरा सिंह, दलीप सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।