वनाधिकारी एवं लालकुआं विधायक ने मानसून सीजन से पूर्व किया गौला नदी का निरीक्षण

लालकुआं। गत वर्ष गौला नदी में आई बाढ़ की विभीषिका एवं आगामी मानसून सीजन को देखते हुए प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी संदीप कुमार और लालकुआं…

लालकुआं। गत वर्ष गौला नदी में आई बाढ़ की विभीषिका एवं आगामी मानसून सीजन को देखते हुए प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी संदीप कुमार और लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विभाग एवं अधीनस्थ क्षेत्रीय कार्मिकों के साथ क्षेत्रीय जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत गौला नदी के अति संवेदन शील क्षेत्र देवरामपुर से चौड़ाघाट बिंदुखत्ता तक पैदल भ्रमण किया तथा क्षेत्र में गौला नदी के सम्भावित बहाव एवं कटाव वाले क्षेत्रों का गहनता एवं तकनीकी दृष्टिकोण से निरीक्षण किया।

निरीक्षणोपरान्त प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया गया कि जनहित को सर्वोपरि रखते हुए जानमाल की सुरक्षा हेतु देवरामपुर क्षेत्र में पानी के बहाव को पश्चिम से पूर्व की ओर मोड़ने हेतु डायवर्जन चैनल, तथा त्रीव ढ़ाल/मोड़ पर कटाव से बचाव हेतु तटवबंध बनाने तथा इसी प्रकार चौड़ाघाट बिंदुखत्ता में भी डायवर्जन चैनल एवं तटबन्ध निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारम्भ कर वर्षाकाल से पहले पूर्ण कर लिया जायेगा।

पर्यटकों के लिए खुली विश्व प्रसिद्ध धरोहर ‘फूलों की घाटी’ | Valley of Flowers

गत वर्ष की त्रासदी में भी तराई पूर्वी वन प्रभाग द्वारा आपदा में कोरीडोर क्षेत्र में डायवर्जन चैनल व तटबन्ध बनाकर पश्चिमी तट को कटाव से सुरक्षित किया गया है। प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि जनहित को सर्वोपरि रखते हुए उनके द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया है, तांकि समस्त कार्य ससमय एवं गुणवतापूर्वक जनाकांक्षाओं के अनुरूप सम्पादित किए जा सकें। उनके द्वारा क्षेत्रीय जन मानस को यह संदेश भी दिया कि परेशान अथ्वा घबरायें नहीं। समस्त सुरक्षा कार्य शीघ्र सम्पादित किए जा रहे हैं। वनविभाग जन मानस के सुरक्षा के प्रति संवेदनशील एवं प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *