अल्मोड़ा: हर योजना का लाभ आम जनमानस तक पहुंचे—डा. पुरुषोत्तम

👉 उत्तराखंड शासन के सचिव ने अल्मोड़ा में की समीक्षा, दिए निर्देश सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उत्तराखंड शासन के सचिव डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने आज विकास…

हर योजना का लाभ आम जनमानस तक पहुंचे—डा. पुरुषोत्तम

👉 उत्तराखंड शासन के सचिव ने अल्मोड़ा में की समीक्षा, दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उत्तराखंड शासन के सचिव डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने आज विकास भवन सभागार अल्मोड़ा में भारत सरकार के विभिन्न फ्लैगशिप कार्यक्रमों, जिला योजना, राज्य सेक्टर, वाह्य सहायतित योजनाओं व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी की महत्वाकांक्षा के अनुरुप वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को देश के श्रेष्ठ राज्यों में शामिल करने के लिए हर योजना का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाना जरूरी है।

सचिव ने आजीविका से संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अधिकाधिक आजीविका वर्धक कार्य कराएं। वहीं लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करें। इसके लिए वार्षिक प्लान तैयार करने और लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न योजनाओं की प्रगति एवं जनपद में योजना की स्थिति जैसे अनेक मुद्दों को लेकर समीक्षा की और जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि योजनाओं की प्रगति की समय—समय पर रिपोर्ट प्राप्त की जाए। जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान सचिव उत्तराखंड शासन ने कहा कि मार्च 2024 तक जल जीवन मिशन के सभी कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। अमृत सरोवर योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा अमृत सरोवरों में मत्स्य पालन की गतिविधियों को बढ़ाया जाए। उन्होंने सभी योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति को बढ़ाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में जिलाधिकारी विनीत तोमर, परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र सिंह, डीडीओ एसके पंत, उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *