Bageshwar News: कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर स्वास्थ्य महकमे को किया सजग, जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को दिए दिशा-निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में कम आयु के बच्चों के अधिक संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार रहे। छोटे बच्चों में कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण और बेहतर उपचार के लिए तैयारियां शुरू कर दी जाएं।
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर स्वास्थ्य महकमे को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में विशेष प्रबंधन करने होंगे। सतर्कता से काम करना होगा। जिला अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में बच्चा कोरोना नियंत्रण वार्ड स्थापित किए जाएं। वहां आक्सीन ओर आइसीयू बेड बनाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से जच्चा-बच्चा बार्ड तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वार्डो के स्थापना के लिए जो भी उपकरण, सामाग्री की आवश्यता है।
उनकी समय से व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके साथ ही बच्चों के बेहतर उपचार के लिए पर्याप्त डाक्टर, स्टॉफ नर्स तथा कार्मिकों की तैनाती करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बीडी जोशी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वीके सक्सेना, महाप्रबंधक जिला उद्योग जेपी दुर्गापाल, बाल रोग विशेषज्ञ डा. ममता निखुरपा, जिला आपदा प्रबंधक अधिकारी शिखा सुयाल आदि मौजूद थे।
Breaking: बागेश्वर में आज 68 नए कोरोना संक्रमित, 91 मरीज हुए स्वस्थ
Bageshwar : पुण्य तिथि पर याद किए गए पंडित जवाहर लाल नेहरू, जरूरतमंदों को बांटा राशन
Bageshwar : लो, अब नाबालिग भी चरस बेचने निकला, पुलिस ने 646 ग्राम चरस के साथ पकड़ा
Bageshwar : रेडक्रास की टीम ने ग्रामीणों को बांटे मास्क व साबुन, पल्स व तापमान जांचा और किया जागरुक
Corona update : आज 6306 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 2146 नए संक्रमित
Uttarakhand : पुलिस के हत्थे चढ़ा Ib का फर्जी JCO, विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी