बागेश्वर: जिला कांग्रेस कमेटी ने फूंका मोदी सरकार का पुतला

✍️ नीट व नेट पेपर लीक मामले को लेकर उपजा आक्रोश सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला कांग्रेस कमेटी ने एसबीआई तिराहे में नीट और नेट पेपर…

जिला कांग्रेस कमेटी ने फूंका मोदी सरकार का पुतला



✍️ नीट व नेट पेपर लीक मामले को लेकर उपजा आक्रोश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला कांग्रेस कमेटी ने एसबीआई तिराहे में नीट और नेट पेपर लीक मामले में मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया। पेपर लीक में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की।


जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगवत सिंह डसीला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने नीट एवं नेट पेपर लीक मामले में केन्द्र की मोदी सरकार का पुतला दहन किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य सहित देश के अन्य राज्यों में लगतार पेपर लीक के मामले बढ़ते जा रहे। जिस कारण प्रतियोगी परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं में निराशा का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि नीट के साथ-साथ नेट पेपर लीक मामला भी सामने आया है। परन्तु अभी तक केन्द्र सरकार द्वारा कोई भी ठोस कार्यवाही नही की गई हैं, इससे स्पष्ट होता हैं कि यह पूरा मामला केन्द्र सरकार के इशारे पर हुआ हैं। नीट एवं नेट पेपर लीक से गरीब व मेहनत करने वाले बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के साथ केन्द्र सरकार ने खिलवाड़ किया हैं। जिसे कांग्रेस बर्दास्त नहीं करेगी।

उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने आज इस अंधी, बहरी, गूंगी, भ्रष्टाचारी, पेपर लीक सरकार को आईना दिखाने का काम किया है। फिर भी जल्द से जल्द ऐसे तत्वों पर सख्त कार्यवाही नहीं की जाती है तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन को बाध्य होगी। इस मौके पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गीता रावल, गोपा धापोला, कवि जोशी, गोकुल परिहार,कमलेश गड़िया,लक्ष्मी धर्मशक्तू,इंद्रा जोशी, रेखा देवी,राजेंद्र परिहार, बबलू मटियानी, कमल दीप,ललित गोस्वामी, ईश्वर पांडेय,रमेश भंडारी, पंकज परिहार आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *