निरीक्षण को पहुंचे शिक्षा अधिकारी से प्रधानाचार्य की भिड़ंत, कोतवाली पहुंचा मामला

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी यहां आदर्श समाज का निर्माण करने वाले शिक्षकों का आपसी झगड़ा आज कोतवाली पहुंच गया। राइंका बनपूलपुरा के प्रधानाचार्य ने समग्र शिक्षा…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

यहां आदर्श समाज का निर्माण करने वाले शिक्षकों का आपसी झगड़ा आज कोतवाली पहुंच गया। राइंका बनपूलपुरा के प्रधानाचार्य ने समग्र शिक्षा अधिकारी पर गाली गलौज व अभद्रता के आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।

दरअसल, राजकीय इंटर कॉलेज बनभूलपुरा के प्रधानाचार्य ने समग्र शिक्षा ‌अधिकारी पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। पुलिस को सौंपी तहरीर में प्रधानाचार्य ने कहा है कि समग्र शिक्षा से संबंधित दस्तावेजों का निरीक्षण करने के लिए समग्र शिक्षा अधिकारी पुष्पेश सांगा विद्यालय पहुंचे।

जहां उन्होंने सभी दस्तावेज उपलब्ध करा दिए गए। आरोप है कि इस बीच वह बिना अनुमति प्रधानाचार्य कक्ष की वीडियोग्राफी करने लगे। ऐसा करने से मना करने पर उनके साथ गाली—गलौज शुरू कर दी गई। आरोप है कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *