सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
सामाजिक जन सरोकारों में हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था निरंतर अपनी अहम भूमिका निभाते हुए सराहना की पात्र बन रही है। इसी कड़ी में संस्था ने शहर में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच नि:स्वार्थ भाव से इन दिनों पेयजल वितरण की मुहिम शुरू की है, जिसे ‘जलधारा मुहिम’ का नाम दिया गया है।
उत्तराखंड, यहां पंपिंग योजना के करीब नदी में दिखाई दिया अधजला शव, हड़कंप, देखिये वीडियो
ज्ञात रहे कि संस्था शुरू से ही विभिन्न सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेते हुए पिछले कई सालों से नि:स्वार्थ सेवा कर रही है। समूह द्वारा समाज हित में निर्धन व जरूरतमंदों हेतु अनेक कार्य किये जा रहे हैं। इन्ही मुहीम में से एक मुहीम है ‘जल धारा मुहीम’। यह केवल गर्मियों के दिनों में चलने वाली मुहीम है।
इसके अंतर्गत विशेष रूप से पानी की बोतलों का वितरण दिन के समय जरूरतमंदों हेतु किया जाता है। पानी की बोतल वितरण के साथ—साथ समय समय पर अन्य पेय पदार्थ भी जरूरतमंदों को वितरित किये जाते हैं। इस मुहीम के अंतर्गत हल्द्वानी शहर के मुख्य मार्गों में 2 या 3 टीम पानी की बोतलें साथ लेकर चलती हैं।
राह में जो भी जरूरतमंद दिखता है तो उन्हें ये बोतलें वितरित की जाती हैं। लाभार्थियों में मुख्य रूप से पुलिसकर्मी, रिक्शे वाके, सब्जी के ठेले वाले व अन्य जरूरतमंद होते हैं।