गरमपानी : महिलाओं को ग्राम गौरव सम्मान योजना के प्रमाण पत्रों का वितरण

⏩ बनाये गये 50 के लगभग किसान क्रेडिट कार्ड ⏩ गरमपानी सभागार में विभागीय शिविर सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी पशुपालन विभाग, कृषि विभाग व एनआरएलएम के…

⏩ बनाये गये 50 के लगभग किसान क्रेडिट कार्ड

⏩ गरमपानी सभागार में विभागीय शिविर

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी

पशुपालन विभाग, कृषि विभाग व एनआरएलएम के तत्वाधान में यहां महिला सभागार गरमपानी में आयोजित शिविर में लगभग 50 किसान क्रेडिट कार्ड बनवाये गये। साथ ही ग्राम गौरव सम्मान योजना के अंतर्गत महिलाओं को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।

गोष्ठी में प्रतिभागियों को किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही लगभग 50 किसान क्रेडिट कार्ड भी बनाये गये। इस मौके पर NRLM परियोजना के अन्तर्गत ग्राम गौरव सम्मान योजना के अंतर्गत महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए सम्मा​नित भी किया गया।

प्रमाण पत्र वितरण का कार्य छड़ा खैरना के ग्राम प्रधान प्रेमनाथ द्वारा किया गया। इस अवसर पर पशुपालन विभाग से शीतल पंत एवं ग्राम विकास अधिकारी दीपेंद्र शर्मा, रविन्द्र आर्य, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पीतांबर आर्या, बीना बेलवाल, एनआरएलएम से ओपी पांडेय, एसएचजी की महिलाएं, मझेरा के प्रधान भास्कर, त्रिलोक सिंह, हरेंद्र सिंह, कमलेश कुमार, फार्मासिस्ट तरूण वाजपेयी, कृषि विभाग से युगल शर्मा तथा डेयरी विभाग से एमएस कुशवाह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *