अल्मोड़ा: पहले दिन खेले गए 06 लीग मैच

— राज्य स्तरीय ओपन महिला हॉकी प्रतियोगिता का आगाज सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: विक्टोरिया क्लब एवं धर्म जागरण समन्वय अल्मोड़ा द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ओपन महिला…

— राज्य स्तरीय ओपन महिला हॉकी प्रतियोगिता का आगाज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: विक्टोरिया क्लब एवं धर्म जागरण समन्वय अल्मोड़ा द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ओपन महिला हॉकी प्रतियोगिता का आगाज आज स्थानीय हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में हो गया। पहले दिन 06 लीग मैच खेले गए।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीडीओ अंशुल सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंग्याल ने प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए किया। मुख्य अतिथि अंशुल सिंह ने खिलाड़ियों को खेल के जरिये शरीर को स्वस्थ रखने, कैरियर को बनाने व अनुशासित रहने की सीख दी और खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में प्रदेशभर की टीमें भाग ले रही हैं। शामिल 8 टीमों को दो पुलों में रखकर प्रत्येक टीम को 3 लीग व फाइनल मैच मिलाकर कुल 13 मैच खिलाए जायेंगे। पहले दिन आज 6 लीग मैचों के पहले मैच में विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा ने शारदा पब्लिक स्कूल को 12-0 अंतर से हराया।

इसके अलावा अन्य मैचों में हल्द्वानी ने अल्मोड़ा हाॅकी एकेडमी को 6-0, देहरादून ने काशीपुर को 2-1, ऋषिकेश ने शारदा पब्लिक स्कूल को 5-0, काशीपुर ने अल्मोड़ा हॉकी एकेडमी को 6-0 के अंतर से हराया जबकि ऋषिकेश व नैनीताल के मध्य हुए मुकाबले में दोनों टीमें 1-1 गोल की बराबरी पर रहे। मैच में अम्पायर की भूमिका में राजेंद सिंह कनवाल, महिमा भंडारी, अजय कनवाल, पूजा असवाल, गीता बोरा रहे। शुभारंभ अवसर पर धर्म जागरण समन्वय के कुमाऊं प्रमुख अरविंद जोशी, विक्टोरिया क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, अजय वर्मा, हरीश गोस्वामी, लता साह, ओसीन खान, जगदीश चौहान, मयंक कार्की, रोहित भट्ट, सूरज वाणी, अतुल वर्मा, हरेंद्र प्रसाद, दीपचंद्र जोशी, गौरव कुमार, नीरज डंगवाल, इंदर गोस्वामी, आशीष भारती, विपुल कार्की, जगदीश तिवारी, सुमित तिवारी, किशन लाल आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *