सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
देवभूमि जनसेवा संस्था बागेश्वर के तत्वावधान में दूरस्थ गोमती घाटी के रौल्याणा व छत्यानी गांव में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक औषधी ‘आर्सेनिक एल्बम—30’ का मुफ्त वितरण किया गया।
दूरस्थ गोमती घाटी में एक दिवसीय शिविर का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पिंगलों के जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह किरमोलिया ने कहा कि यह दवा ग्रामीणों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर साबित होगी। जिला होम्योपैथिक मेडिकल अफसर डॉ हरपाल सिंह ने दवा लेने के तरीके व दवा से होने वाले लाभों के बारे में ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर 550 लोगों को आर्सेनिक एल्बम 30 दवा का निःशुल्क वितरण किया गया। इस दौरान देवभूमि जनसेवा संस्था बागेश्वर के ब्लाक प्रभारी प्रकाश गोस्वामी, जिला सह प्रभारी हरीश सिंह, फार्मेसिस्ट सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।
Bageshwar News: दूरस्थ गांव रौल्याणा व छत्यानी में कैंप लगाकर बांटी ‘आर्सेनिक एल्बम 30 दवा’; प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की कारगर होम्योपैथिक औषधी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर देवभूमि जनसेवा संस्था बागेश्वर के तत्वावधान में दूरस्थ गोमती घाटी के रौल्याणा व छत्यानी गांव में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें…