Bageshwar News: पांच सूत्रीय मांगों को लेकर डिप्लोमा इंजीनियर्स मुखर, संघर्ष का अल्टीमेटम दिया
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ पांच सूत्रीय मांगों का निराकरण नहीं होने से नाराज है। उन्होंने आयोजित बैठक में समस्याओं पर चर्चा की और उनके समाधान के लिए संघर्ष करने का एलान किया।
गुरुवार को लोनिवि परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता ललित कुमार ने किया। इंजीनियरों ने कहा कि लोनिवि और पीएमजीएसवाइ सड़कों के नव निर्माण से काश्तकारों की भूमि कटी है। उसका मुआवजा प्रकरण तैयार करने के लिए अमीनों की नियुक्ति की जाए। अमीन नहीं होने से मुआवजा वितरण में दिक्कत हो रही है।
इसके अलावा विभागीय कार्यों के सुचारू संचालन क लिए वर्क एजेंटों और मेटों की नियुक्ति भी जरूरी हो गई है। अभियंताओं का वाहन भत्ता काफी कमी है और महंगाई के सापेक्ष उसे बढ़या जाना चाहिए। उन्होंने विभागों में रिक्त अभियंताओं के पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जाए। बैठक का संचालन जीएस महरा ने किया।
इस मौके पर ललित कुमार, आरपी टम्टा, पायल जोशी, पीएस फर्स्वाण, बीसी जोशी, ललित सिराड़ी, संतोष पांडे, मिनाक्षी पंत, अनुज चंद्र, शेखर पंत, कैलाश आर्य, ललित सिंह, केशव सिंह, नंद किशोर आदि मौजूद थे।