गरजे डिप्लोमा इंजीनियर्स, मांगों के संदर्भ में उदासीन रवैया बर्दाश्त नहीं

👉 आगामी माह से आंदोलन की चेतावनी सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की प्रांतीय कार्यकारिणी (मंडल कुमाऊं) की पिथौरागढ़ में आयोजित तृतीय बैठक…

उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की प्रांतीय कार्यकारिणी (मंडल कुमाऊं) की पिथौरागढ़ में आयोजित तृतीय बैठक

👉 आगामी माह से आंदोलन की चेतावनी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की प्रांतीय कार्यकारिणी (मंडल कुमाऊं) की पिथौरागढ़ में आयोजित तृतीय बैठक में लंबित मुद्दों पर चर्चा हुई। पूर्व में हुए आंदोलन के बावजूद मांगों के संदर्भ में सरकार के कथित उदासीन रवैये की तीखे शब्दों में आलोचना की गई। तय हुआ कि यदि जल्द ग्रेड पे, पुरानी पेंशन बहाली, निर्माण कार्यों में राजनैतिक व प्रशासनिक हस्तक्षेप खत्म करने जैसी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो वृहद आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा।


संघ भवन टकाना में में हुई बैठक में मुख्य रूप से अपर सहायक अभियंताओं को 10 साल में 5400 ग्रेड पे यानी जीओ नंबर 499 को पुर्नजीवित करने की मांग की गई। तय हुआ कि 01 अक्टूबर 2023 को पुरानी पेंशन बहाली हेतु रामलीला मैदान दिल्ली में राष्ट्रव्यापी आंदोलन में शत‌—प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। इस मौके पर 10, 16 व 26 वर्ष की सेवा पर एसीपी प्रोन्नत वेतनमान के रूप में दिये जाने की मांग की गई।

इस मौके पर पदाधिकारियों ने कहा कि कार्यों में राजनैतिक—प्रशासनिक हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पूर्व में घोषित महासंघ के आंदोलन के बाद भी शासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किये जाने पर सभी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। चेतावनी दी कि यदि मांगों पर जल्द कार्यवाही नहीं की जाती है तो महासंघ के सभी सदस्य आगामी माह में आंदोलन प्रारम्भ कर देंगे।

बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुरेश सिंह डंगवाल व संचालन प्रशांत सिंह नेगी ने किया। बैठक में यशपाल सिंह जिलाध्यक्ष अधम सिंह नगर, दीपक सिंह मटियाली जनपद अध्यक्ष अल्मोडा, मनमोहन ऐरी जनपद सचित ऊधम सिंह नगर, प्रफुल्ल जोशी जनपद सचिव अल्मोड़ा, गणेश सिंह रौतेला जनपद सचिव नैनीताल, गम्भीर सिंह चौहान सचिव जल निगम पिथौरागढ़, महिपाल डोबाल, खुसबू जोशी, ममता पाण्डे, संजय वर्मा, पंकज राणा, ललित बिष्ट, जगदीश गुन्याल व समस्त विभागों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *