Breaking NewsUdham Singh NagarUttarakhand

उत्तराखंड में बढ़ता सेक्स रैकेट का कारोबार, यहां दो युवतियों समेत चार गिरफ्तार

दिनेशपुर। उत्तराखंड में सेक्स रैकेट का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है, यहां स्‍कार्ट सर्विस नाम से गूगल वेबसाइट पर रैकेट चला रहे गिरोह का एसओजी ने पर्दाफाश किया है। देह व्यापार में लिप्त दो युवती सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि गिरोह का सरगना फरार हो गया। बता दें कि बीते रविवार को ही देहरादून पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस को सूचना मिली कि जयनगर दिनेशपुर में कुछ लोगों द्वारा किराये का कमरा लेकर रुद्रपुर क्षेत्र में स्कोर्ट सर्विस के नाम से वेबसाइट बनाकर अलग-अलग मोबाईल नम्बरों से अनैतिक कार्य कर लोगों से पेटीएम, फोन पे, गूगल पे आदि के माध्यम से पैसों के ट्राजेक्शन कर अनैतिक कार्य हेतु युवतियों की मांग कर ब्रोकर के माध्यम से युवतियों को वाहनों से लाया और ले जाया जा रहा है। सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग व एसओजी टीम ने संयुक्त रुप से जयनगर दिनेशपुर में स्थित एक मकान पर छापा मारा तो मकान में किराये पर रह रहे 3 युवक व 3 युवतियां मौजूद मिली जिनमें से 1 युवक मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा जो सेक्स रैकेट टीम का सरगना होना बताया गया व 2 युवक व 3 युवतियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। जिसमें से 1 युवती नाबालिग पायी गयीं।

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए चारों युवक-युवतियों ने बताया कि हम लोग स्कोर्ट सर्विस रुद्रपुर के नाम से अपनी वेबसाईट चलाते हैं जिसमें हमारे मोबाईल नम्बर नेट से कनेक्ट हैं। जिसमें प्रति ग्राहक के हिसाब से 50 प्रतिशत युवतियों को और 50 प्रतिशत हम लोग रखते हैं और ग्राहकों द्वारा युवतियों की मांग करने पर अपने ही वाहनों से युवतियों को 15-20 मिनट के अन्दर ग्राहक तक पहुंचा देने का काम करते हैं। नाबालिग युवती को पैसों का लालच देकर अनैतिक कार्य कराये जाने पर पकड़े गये युवक-युवतियों के विरुद्ध थाना दिनेशपुर में धारा 370/372/373 आईपीसी व 3/4/5/6/8 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करा कर तीनों वाहनों को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाही कर नाबलिग युवती को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

इस दौरान पुलिस ने मौके से चार मोबाइल फोन, एक आल्टो कार, एक स्कूटी, एक बाइक व आपत्तिजनक सामग्री के साथ ही 570 रुपये बरामद किए। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया। पुलिस अब बुधवार को आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि स्कोर्ट सर्विस नाम से गूगल वेबसाइट पर देह व्यापार करने वाला गिरोह चल रहा था। वेबसाइट में दिए नंबरों पर संपर्क कर लोगों से गूगल पे, फोन पे व पेटीएम के जरिये पेमेंट लेकर देह व्यापार के लिए लड़कियां उपलब्ध कराते थे। रुद्रपुर समेत आसपास के जगहों पर स्‍कार्ट सर्विस के नाम पर तीन नंबर एक्टिव मिले थे। इस पर एसएसपी ने एसओजी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण :

  • 25 वर्षीय दलीप सिकारी पुत्र निमई सिकारी निवासी राधाकान्तपुर थाना दिनेशपुर, जिला यूएस नगर।
  • 27 वर्षीय बलराम मण्डल पुत्र मनोरंजन मण्डल निवासी जैल कैम्प नं.- 4 रुपपुर शक्तिफार्म थाना सितारगंज जिला, यूएस नगर।
  • 23 वर्षीय पूनम सक्सेना पुत्री हीरा मोहन मण्डल निवासी रविन्द्रनगर धोबी घाट थाना ट्रान्जिट कैम्प, जिला यूएस नगर।
  • 19 वर्षीय रीता सरकार उर्फ रितु पुत्री राजू सरकार निवासी बड़ा खेड़ा रुद्रपुर, जिला यूएस नगर।
  • सूरज विश्वास पुत्र नामालूम निवासी लक्खीपुर थाना दिनेशपुर जिला यूएस नगर जो कि मौके से फरार हो गया साथ ही सूरज देह व्यापार का सरगना बताया जा रहा है।

बरामदगी का विवरण :

  1. भिन्न-भिन्न कम्पनी के 4 मोबाईल फोन
  2. 570 रुपये नकद
  3. 1 अल्टो कार संख्या UA06F 4115
  4. 1 मोटर साईकिल स्पैलेण्डर प्लस UK06AF 5382
  5. 1 स्कूटी (एक्टीवा) लाल रंग बिना नम्बर प्लेट
  6. अन्य आपत्ति जनक सामग्री

गिरफ्तारी टीम में

  1. निरीक्षक बसन्ती आर्या प्रभारी AHTU उधम सिह नगर मय टीम।
  2. उप.नि. कमलेश भट्ट प्रभारी SOG उधम सिंह नगर मय टीम।
  3. कानि. 644 प्रभात चौधरी।
  4. कानि. 371 धरमवीर सिंह।
  5. कानि. 955 प्रमोद कुमार।
  6. कानि. 182 ललित कुमार।
  7. कानि. 1046 राजेन्द्र कश्यप।
  8. कानि. 56 भूपेन्द्र रावत।
  9. कानि. 452 गणेश पाण्डेय।
  10. महिला कानि. 531 कंचन।
  11. महिला कानि. 293 अरुणा चंद।
  12. कानि. चालक 271 भूपेन्द्र सिह।

नैनीताल ब्रेकिंग : आंगन में खेल रही 5 वर्षीय बच्ची को गुलदार ने बनाया निवाला, परिजनों में कोहराम

Almora: मुंबई लौटे रणवीर और दीपिका पादुकोण, लंच में खाया भट्ट के डुबके, बड़ी की सब्जी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती
News Hub