अल्मोड़ा को दें हैरीटेज का दर्जा, धर्म निरपेक्ष युवा मंच की पदयात्रा का समापन, सीएम—राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अल्मोड़ा शहर को हैरीटेज का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर धर्म निरपेक्ष युवा मंच की साप्ताहिक पदायात्रा का समापन हो गया…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा शहर को हैरीटेज का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर धर्म निरपेक्ष युवा मंच की साप्ताहिक पदायात्रा का समापन हो गया है। इस मौके पर मंच के कार्यकर्ताओं ने शिखर तिराहे से पदयात्रा भी निकाली। साथ ही डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

साप्ताहिक पदयात्रा समापन पर धर्म निरपेक्ष युवा मंच संयोजक विनय किरौला ने की मांग रखी कि अल्मोड़ा शहर को हैरीटेज सिटी शहर का दर्जा दिलाने के साथ ही विशेष पैकेज भी अवस्थापना निर्माण हेतु दिया जाये। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा विगत वर्षों से अल्मोड़ा शहर को हैरिटेज सिटी बनाओ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आम जनमानस को इस मुहिम से जोड़ने हेतु 11 नवंबर से 17 नवंबर, 2021 तक अल्मोड़ा शहर के प्रत्येक वार्डों में जाकर पदयात्रा निकाली गयी।

आज बुधवार को यह पदयात्रा होटल शिखर से जिलाधिकारी कार्यालय तक गयी तथा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री तथा राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। आम जन को संबोधित करते हुए मंच संयोजक विनय किरौला ने कहा कि अल्मोड़ा शहर पूर्व से ही चिंतन का केंद्र रहा है। यहां स्वामी विवेकानद, बोसी सेन, बोधिस्त लामा इत्यादि ने यहां प्रवास किया है। विज्ञान का केंद्र- रोनाल्ड रोस व आध्यात्म का केंद्र-शंकराचार्य के साथ ही यह शहर राजनीती व धर्म का केंद्र भी वर्षों से रहा है। अल्मोड़ा वासियों की मांग है कि अल्मोड़ा को शीघ्र हैरीटेज घोषित किया जाये, ताकि पूरे देश मे इसकी रोशनी फैले। उन्होंने बताया कि पदयात्रा के दौरान जब मंच के कार्यकर्ता वार्ड से वार्ड, मोहल्ले से मोहल्ले गए तब आम जन की राए भी सामने आई। उन्होंने कहा कि जागेश्वर से लेकर कटारमल सूर्य मंदिर तक मुख्यधारा के इतिहास में वैदिक देवी-देवताओं के आने पूर्व के कटारमल सूर्य मंदिर, जागेश्वर शिव वैदिक युग से भी पौराणिक है। सारा मध्यकालीन इतिहास जागेश्वर के शिव से लेकर सूर्य मंदिर कटारमल, नंदा देवी से लेकर अनेकों देवी-देवताओं से भरा है, जो हमारा हैरीटेज है।

इस अवसर पर मंच संयोजक विनय किरौला, त्रिभुवन गिरी महाराज, मीडिया समन्वयक मयंक पंत, मनीष भाकुनी, कमलेश सनवाल, ईशु उपाध्याय, कमल भटृ, सुन्दर लटवाल, प्रमोद रावत, भाष्कर देवड़ी, सूरज टम्टा, भीम रावत, पंकज रौतेला, बिशन सिंह बिष्ट, गिरीश तिवारी, देवकी देवी, पार्वती देवी, विनोद भट्ट, महेन्द्र, चंद्रिका तिवारी, पवन मुस्यूनी, प्रमोद मुस्यूनी, अमित चौधरी, दीपक दानी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *