हल्द्वानी : एमबी कॉलेज में “भारतीय शिक्षा के विविध आयाम” पुस्तक का विमोचन

हल्द्वानी। एम.बी. राजकीय स्नातकोत्तर विद्यालय हल्द्वानी में “भारतीय शिक्षा के विविध आयाम” नामक पुस्तक का विमोचन प्राचार्य डॉ. बी आर. पंत ने किया। इस पुस्तक…

हल्द्वानी। एम.बी. राजकीय स्नातकोत्तर विद्यालय हल्द्वानी में “भारतीय शिक्षा के विविध आयाम” नामक पुस्तक का विमोचन प्राचार्य डॉ. बी आर. पंत ने किया। इस पुस्तक में प्राचीन से वर्तमान तक शिक्षा के विविध पक्षों को उजागर किया गया है। इस पुस्तक में कुछ 25 अध्याय हैं।

इस पुस्तक का संपादन राजकीय बी. एड. विभाग के प्राध्यापक डॉ. टी. सी. पांडे द्वारा किया गया है। पुस्तक के संपादन में डॉ. अरुण कुमार चतुर्वेदी एवं संतोष कुमार मिश्र की भी सक्रिय भूमिका रही है। इस अवसर पर प्राचार्य बी. आर. पंत ने कहा कि यह पुस्तक शिक्षा के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के लिए सहायक सिद्ध होगी।

विमोचन समारोह में डॉ. बी. आर. पंत, डॉ. टी. सी. पांडे, डॉ. अनिता जोशी, डॉ. रेनू रावत, डॉ. चंद्रावती जोशी, डॉ. महेश कुमार, डॉ. संजय खत्री, डॉ. रोहित कांडपाल, डॉ. अमित सचदेवा सहित कई प्राध्यापक उपस्थित रहे।

नैनीताल ब्रेकिंग : आंगन में खेल रही 5 वर्षीय बच्ची को गुलदार ने बनाया निवाला, परिजनों में कोहराम

Almora: मुंबई लौटे रणवीर और दीपिका पादुकोण, लंच में खाया भट्ट के डुबके, बड़ी की सब्जी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *