शर्मनाक : लोग शाम तक बार-बार देखते रहे आसमान की ओर, पुष्प वर्षा तो क्या एक पंखुड़ी भी नहीं गिरी एसटीएच पर

हल्द्वानी। पूरे देश में कोरोना से प्रत्यक्ष लड़ाई लड़ रहे डाक्टर्स व उनके सहयोगियों सम्मान में भारतीय वायु सेना ने एक चिकित्सालय को छोड़कर उन…

















हल्द्वानी। पूरे देश में कोरोना से प्रत्यक्ष लड़ाई लड़ रहे डाक्टर्स व उनके सहयोगियों सम्मान में भारतीय वायु सेना ने एक चिकित्सालय को छोड़कर उन सभी चिकित्सालयों पर पुष्पवर्षा की जहां कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। जानते हैं यह चिकित्सालय आपके शहर का डा. सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय है। यह वही चिकित्सालय है जहां का पूरा मेडिकल स्टाफ पहले दिन से ही कोरोना संक्रमितों के इलाज और उनके सेंपल चेक करने में जुटा हुआ है।

आज जब एसटीएच के ऊपर से पुष्प वर्षा तो छोड़िए वैसे भी कोई विमान नहीं उड़ा तो यह न सिर्फ उस मेडिकल स्टाफ के लिए भी हौसला तोड़ने वाला था बल्कि पूरे हल्द्वानी के लिए भी मायूस करने वाला था। शाम तक लोगों की आखें आसमान की ओर रह रह कर निहार रही थीं, लेकिन फूल की एक पंखुड़ी भी इन चिकित्सकों के सम्मान में नहीं गिरी। अब पता चल रहा है कि वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार से यहां कोरोना का इलाज कर रहे चिकित्सालयों के नाम पूछे थे लेकिन सरकार की ओर से एसटीएच का नाम भूलवश सूची में दर्ज होने से रह गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *