सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर आंदोलित सर्वदलीय संघर्ष समिति ने आज मंगलवार को गांधी पार्क अल्मोड़ा में धरना दिया। चेतावनी दी गई कि यदि समय पर सरकार नहीं चेती और यह मांग पूरी नहीं हुई, तो आंदोलन तेज किया जाएगा। धरने के दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।
आज धरने को समर्थन देने पहुंचे पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार केवल विज्ञापनों अपनी पीठ खुद थपथपाने का काम कर रही है और जनता के दुख-दर्द से उसे कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा की जनता लगातार 05 वर्षाें से जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग उठा रही है, लेकिन प्रदेश सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को समय पर चेत कर यह मांग पूरी करनी चाहिए।
धरने में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे, पूर्व नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, राजीव कर्नाटक, दीपांशु पांडे, सभासद हेम तिवारी, महेश आर्य, रोहित शैली, हेम जोशी, देवेंद्र कर्नाटक, आनन्द सिंह बागड़वाल, अख्तर हुसैन, प्रताप सत्याल, आनंदी वर्मा, ललित मोहन पंत, सहाबुदीन, चंद्रशेखर बनकोटी, चंद्रमणि भट्ट, तारा चंद्र शाह, लक्ष्मण ऐंठानी, दयाकृष्ण कांडपाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।