किच्छा : विधायक ने लिखा तीसरी बार पत्र, बोले संशोधन उपरांत कर्मचारियों के वेतन से सेना के सम्मान में कटौती शुरू होगी

किच्छा। राजेश शुक्ला ने अपनी सादगी का परिचय देते हुए तीसरी बार पंतनगर प्रशासन को पत्र लिखा और कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जो आदेश…

किच्छा। राजेश शुक्ला ने अपनी सादगी का परिचय देते हुए तीसरी बार पंतनगर प्रशासन को पत्र लिखा और कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जो आदेश जारी किए गए हैं प्रबंध परिषद में लिए गए निर्णय और उनके द्वारा पूर्व में दो बार लिखे गए पत्रों का संज्ञान नहीं लिया गया जोकि आपत्तिजनक है।

सेना को आर्थिक सहयोग के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन के अलग से खाता खोलने के आदेश पर कर्मचारियों में रोष व्याप्त है जहां एक और केंद्र एवं राज्य सरकार ने राष्ट्रवाद और सेना के सम्मान में कार्य कर रही है वहीं दूसरी और प्रशासन ने सेना के सम्मान और सरवन परिषद में हुए निर्णय को ताक पर रखकर औपचारिकता पूर्ण करने के लिए कार्यालय से जारी किया। इससे दुखी होकर कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत किए गए कार्य आदेश में संशोधन हेतु परिषद के सदस्य एवं विधायक राजेश शुक्ला को ज्ञापन दिया था।

वहीं कर्मचारियों का कहना है कि सेना के सम्मान में उनकी सहमति के आधार पर उनके वेतन से सेना के आर्थिक सहयोग के लिए भारतीय सेना का खाता विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा ही मांगा गया था जिसके आधार पर कर्मचारियों के अथक प्रयास से उत्तराखंड के मंत्री सतपाल महाराज भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा प्रधानमंत्री कार्यालय के सहयोग से सेना का खाता प्राप्त हुआ था।

सेना के सम्मान एवं आर्थिक सहयोग के लिए रजनीश पांडे के समर्पण को विभिन्न समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था उसके बाद सेना के सम्मान में सहयोग के लिए कारवां बनने लगा और के समर्पण को स्वयं सुरक्षा अभियान का नाम दिया गया गया है। रजनीश पांडे से देश-विदेश के हजारों लोगों ने संपर्क कर रहे हैं तथा वह भी स्वयं सुरक्षा अभियान का हिस्सा बनना चाह रहे हैं। पांडे का कहना है कि हमने इस अभियान की शुरुआत पर विश्वविद्यालय से की है एक बार विश्वविद्यालय का सहयोग प्राप्त हो फिर इसको संपूर्ण भारत में फैलाया जाएगा। कर्मचारियों का कहना है कि जब उनके वेतन से विभिन्न प्रकार की कटौतीया की जा रही हैं तो सेना के सम्मान में कटौती किया जाना न्याय उचित है।

विधायक राजेश शुक्ला ने कहा है कि सर्वप्रथम हम सब भारतीय हैं और जो भी कार्य राष्ट्रहित में हो प्राथमिकता देनी चाहिए ऐसे शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को विभिन्न अवसरों पर सम्मान देना चाहिए जो राष्ट्र हित व सेना के सम्मान में भी कार्य कर रहे हैं कार्यालय आदेश में संशोधन उपरांत जो भी शिक्षण व शिक्षकेतर कर्मचारी स्वेच्छा से सेना के सम्मान में अपने वेतन से कटौती करवाना चाहते हैं उनके वेतन से कटौती प्रारंभ हो जाएगी।

कर्मचारियों को पूर्ण विश्वास है कि विधायक राजेश शुक्ला के द्वारा कार्यालय में संशोधन के लिए तीसरी बार लिखे गए पत्र को, बोर्ड में लिए गए निर्णय तथा सेना के प्रति शिक्षण व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के द्वारा आर्थिक सहयोग की पहल को विश्वविद्यालय प्रशासन सम्मान देगा और संशोधित कार्यालय आदेश जारी करेगा। जिससे कि सेना के सम्मान में वेतन से कटौती प्रारंभ हो सके। वहीं सेना के सम्मान के लिए विद्यालय प्रशासन को पत्र लिखने के लिए विधायक एवं परिषद के सदस्य राजेश शुक्ला का रजनीश पांडे, जितेंद्र कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, अनुज कुमार मिश्रा, प्रभाकर जोशी, सुनील कुमार, अभिमन्यु चौबे आदि ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *