रुड़की : एनसीसी का सात दिवसीय शिविर, कैडेट्स को दी जा रही ट्रेनिंग

हरिद्वार। उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी रुड़की के कमान अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह व प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक कंडारी, सेना मेडल के मार्गदर्शन में हिमगिरी एडवांस…

हरिद्वार। उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी रुड़की के कमान अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह व प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक कंडारी, सेना मेडल के मार्गदर्शन में हिमगिरी एडवांस स्टडीज एंड स्पोर्ट्स स्कूल, लंढोरा (हरिद्वार) के परिसर में एनसीसी ‘बी’ प्रमाण पत्र की परीक्षा हेतु पांच दिवसीय व एनसीसी ‘सी’ प्रमाण परीक्षा हेतु सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इस शिविर में 84 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी, रुड़की के अधीन महाविद्यालयों के लगभग 350 सीनियर डिवीजन व सीनियर विंग कैडेट्स व एनसीसी अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। शिविर में प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक शिविर की गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें कैडेटों को ड्रिल, फायरिंग, मैप रीडिंग व एनसीसी प्रमाण पत्र की परीक्षा के पाठ्यक्रम की तैयारी कराई जा रही है, जिसमें एनसीसी कैडेट में राष्ट्रभक्त, नेतृत्व क्षमता, अनुशासन व राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से मार्गदर्शन किया गया। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

एनसीसी कैडेट्स को प्रातः 7 बजे चाय, 10 बजे चाय नाश्ता, दोपहर का भोजन, सांय कालीन चाय नाश्ता व पैक डिनर प्रदान किया जा रहा है। शिविर के दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड प्रोटोकोल का एनसीसी कैडेट्स व अधिकारियों द्वारा कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है।

NDA में हल्द्वानी के बेटे चैतन्य पांडे का देश में चौथा स्थान, दीजिए बधाई

कैंप के संचालन में पारस कोशिक, प्रधानाचार्य व एनसीसी अधिकारी हिमगिरी एडवांस स्टडीज एंड स्पोर्ट्स स्कूल, लंढोरा, कैप्टन सुशील आर्य, ले. (डॉ.) अपर्णा शर्मा, ले. रविंद्र कुमार, सूबेदार मेजर विजेंद्र सिंह, सूबेदार रतन सिंह, सूबेदार दिलीप सिंह, नायब सूबेदार संजय कुमार सामल, नायब सूबेदार विरेंदर देवरानी व अन्य सैन्य प्रशिक्षक तथा सिविल स्टाफ द्वारा कैंप को व्यवस्थित रूप से क्रियान्वित कराने के भरपूर सहयोग किया जा रहा है।

शेफ संजीव कपूर का YouTube चैनल हैक, हैकर ने डाला ये Video

हल्द्वानी के इस मैदान में होगी 30 दिसंबर को पीएम मोदी की जनसभा, तैयारियों में जुटा प्रशासन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *