Bageshwer News: हादसों को न्यौता देने वाला बना कई गांवों को ब्लाक मुख्यालय से जोड़ने वाला चक्रवर्तेश्वर पुल, ग्रामीणों ने उठाई ठीक करने को आवाज
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बागेश्वर के गरुड़ ब्लाक अंतर्गत प्रमुख पुल चक्रवर्तेश्वर पुल की हालत खस्ताहाल है। पुल के कई पटाल क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। जहां कभी भी किसी के साथ हादसे की आशंका बनी है। मगर कोई सुधलेवा नहीं है। चक्रवर्तेश्वर मंदिर के पास गरुड़ नदी पर इस पैदल पुल का निर्माण वर्ष 1982-83 में ग्रामीणों की मांग पर किया गया था। यह पुल मटेना, जिनखोला, कोटूली बंड समेत आधे दर्जन गांवों को विकासखंड मुख्यालय से जोड़ता है। इसी पुल से होकर ग्रामीण मरीजों को लेकर बैजनाथ अस्पताल पहुंचते हैं। महिलाएं प्रतिदिन इसी पुल से कई बार खेती का कार्य करने इधर-उधर जाती हैं। यह पुल जिला पंचायत के अंतर्गत आता है।
Breaking : बागेश्वर में कोरोना से आज एक की मौत, आज 76 नए मामले निकले
वर्तमान में यह पुल जीर्ण-शीर्ण हालत में पहुंच गया है। पुल के कई पटाल टूटकर गरुड़ नदी में गिर गए हैं। अन्य पटाल भी टूटने के कगार पर हैं। जिससे पुल के आरपार जाना किसी खतरे से कम नहीं है। मटेना के ग्राम प्रधान रविशंकर बिष्ट, बीडीसी सदस्य भोला दत्त तिवारी, जिनखोला प्रधान मंजू बोरा, बंड की क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीना देवी, दिनेश जोशी, कैलाश पांडे आदि ग्रामीणों ने जिला पंचायत से शीघ्र पुल की मरम्मत करने की मांग की है। इधर गरुड़ के उप जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने बताया कि जिला पंचायत को पुल की तत्काल मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आने—जाने वालों को सहूलियत हो और किसी दुर्घटना से बचा जा सके।
Bageshwer : भाजयुमो ने एसडीएम को दी कोविड काल में जनहित के कार्यों की जानकारी, एसडीएम ने की प्रशंसा