- प्रशासन की मध्यस्थता के बाद निर्णय, अब थमा व्यापारियों का आंदोलन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
नुमाईशखेत मैदान में नवरात्रों के दौरान बाहरी व्यापारियों द्वारा दुकानें लगाने के विरोध में चल रहा नगर व्यापार मंडल का आंदोलन प्रशासन की मध्यस्थता के बाद समाप्त हो गया है। अब 26 सितम्बर से 06 अक्टूबर तक मैदान में कोई बाहरी व्यापारी अपनी दुकानें नहीं लगायेगा। यह समझौता गत देर रात्रि हुआ। इसके बाद उन्होंने आज रविवार को बाजार खोला।
उपजिलाधिकारी हर गिरी द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, व्यापार संघ पदाधिकारियों, नगर पूजा कमेटी, दुर्गा पूजा कमेटी व रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक कर मामले के समाधान पर चर्चा की। इस दौरान व्यापारियों व मेला कमेटी के सदस्यों ने नवरात्रि व रामलीला पर्व में पूर्व की भांति चल रही व्यवस्था को बनाये रखने की मांग की। उन्होंने कहा कि पूर्व में जो दुकानें मैदान में लगाई जाती थी, वही यथावत रहे। उन्होंने कहा कि नवरात्रों के दौरान बाहरी व्यापारियों की दुकानें जबरन लगाई जाएगी, तो मेला कमेटी कोई कार्यक्रम आयोजित नही करेंगे। नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा व्यापारियों की मांग व नगर के सामाजिक सौहार्द बनाये रखने की बात करते हुए कहा कि मेला हमारी सांस्कृतिक व आस्था से जुड़ा है। सभी की भावनाएं है कि नवरात्रि के दौरान बाहरी व्यापारियों की दुकानें ना लगाई जाय। जिससे माहौल खराब ना हो। उन्होंने 26 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक बाहरी व्यापारियों की दुकानें ना लगाने पर सहमति जताई।
बाद में उपजिलाधिकारी के लिखित आदेश के बाद व्यापारियों ने देर रात्रि अपना आंदोलन समाप्त किया। इस मौके पर रविवार को बाजार खुला रखने का भी निर्णय लिया । इस दौरान व्यापार संघ अध्यक्ष कवि जोशी, पुष्कर किरमोलिया, हेमू जोशी, इंदु चैधरी, जगदीश कार्की, राहुल साह, हरीश सोनी, बबलू जोशी, सुनील वर्मा, नवीन साह, दीपक जोशी, अनिल कार्की, आदि व्यापारी मौजूद थे।