कर लो बात: नशे में खुद उत्पात मचाया और खुद ही पुलिस को झूठी सूचना दे डाली, फिर सोमेश्वर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर/अल्मोड़ाशराब के नशे में धुत होकर गांव में उत्पात मचाया और खुद ही फोन करके मारपीट होने की झूठी सूचना देकर पुलिस बुला…

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर/अल्मोड़ा
शराब के नशे में धुत होकर गांव में उत्पात मचाया और खुद ही फोन करके मारपीट होने की झूठी सूचना देकर पुलिस बुला ली। पुलिस मौके पर पहुंची, तो सच्चाई पता चली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर​ लिया और दंडित कर थाने से रिहा किया।
हुआ यूं कि अल्मोड़ा जिले सोमेश्वर थानांतर्गत ग्राम मेहला​ निवासी प्रकाश राम पुत्र स्व. रंजीत राम फोन करने थाना पुलिस को सूचना दी कि किसी व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट कर दी है। इस पर थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने तुरंत थाने से उप निरीक्षक नेहा राणा व कांस्टेबिल धनी राम को मौके पर रवाना किया। जब पु​लिस मौके पर पहुंची, तो पता चला कि प्रकाश राम के साथ किसी ने मारपीट नहीं की है बल्कि उल्टा वह खुद शराब के नशे में धुत होकर उत्पात मचा रहा है। इसी उत्पात के चलते उसने पुलिस को फोन कर झूठी सूचना दे डाली। जिससे पुलिस की भी बेमतलब फजीहत हुई। पुलिस ने उसे उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धारा—81 के तहत गिरफ्तार कर लिया और सोमेश्वर अस्पताल में लाकर मेडिकल कराया। यह मामला गत सायं का है। इधर आज सुबह आरोपी ने प्रकाश राम ने अपना जुर्म इकबाल किया और 500 रुपये का जुर्माना भरा। इसके बाद उसे थाने से रिहा कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *